विज्ञापन

Yashpal Sharma: कार्यक्रम में देरी हुई तो आयोजकों पर भड़क गए यशपाल शर्मा, जारी हुआ नई फिल्म ‘छिपकली’ का गाना

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Wed, 22 Mar 2023 01:49 PM IST
Yashpal Sharma film Chhipkali new song main zinda hu released know about actor reaction when event was delayed
1 of 6
हिंदी सिनेमा में दो तरह के कलाकारों से अक्सर सामना होता है। एक वे जो फिल्म निर्माताओँ की हर हां में हां मिलाते हैं और सिस्टम में बने रहने के जुगाड़ में लगे रहते हैं। और, दूसरे वे कलाकार जिनके लिए अपना स्वाभिमान पहले होता है, काम मिलना न मिलना बाद में। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म ‘दादा लखमी’ बनाने वाले कलाकार यशपाल शर्मा की गिनती दूसरी जमात के कलाकारों में होती है। 25 साल हो गए उनको हिंदी सिनेमा में अभिनय करते करते लेकिन उनकी खुद्दारी और वक्त की पाबंदी आज भी उनकी पहचान है और इसका एक नमूना फिर मुंबई की मीडिया को देखने को मिला उनकी अपनी ही फिल्म ‘छिपकली’ के बीती शाम हुए कार्यक्रम में।
Yashpal Sharma film Chhipkali new song main zinda hu released know about actor reaction when event was delayed
2 of 6
विज्ञापन
यशपाल शर्मा की फिल्म 'छिपकली' का गीत 'जिंदा हूं मैं' मंगलवार की शाम मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे यशपाल शर्मा कार्यक्रम के आयोजकों पर खूब भड़के। गाने की की लांचिंग का समय शाम पांच बजे था लेकिन तीन घंटे बाद भी जब कार्यक्रम नहीं शुरू हुआ तो यशपाल शर्मा से रहा नहीं गया। यशपाल शर्मा ने इस मौके पर इकट्ठा हुए मीडियाकर्मियों से माफी भी मांगी।

इसे भी पढ़ें- Mumtaz: खूबसूरती में मां मुमताज से चार कदम आगे हैं बेटी नताशा, इस एक्टर के साथ बिता रहीं खुशहाल जिंदगी
विज्ञापन
Yashpal Sharma film Chhipkali new song main zinda hu released know about actor reaction when event was delayed
3 of 6
दरअसल, यशपाल शर्मा जब कार्यक्रम में आए और उन्होंने माइक हाथ में थामा तो उसमें बराबर आवाज नहीं आ रही थी। आते ही यशपाल शर्मा ने सबसे देरी के लिए माफी मांगते हुए कहा, 'यह कार्यक्रम के आयोजक की लापरवाही है जिसकी वजह से देरी हुई है। इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से सबसे माफी मांगता हूं।’ फिर उन्होंने देखा बैठने की व्यवस्था नहीं है तो वह नीचे ही बैठ गए, उनके नीचे बैठने के बाद जैसे ही लोगों ने आनन फानन में कुर्सियां लगानी शुरू की तो यशपाल शर्मा भी कुर्सियां लगाने में मदद करने लगे।
Yashpal Sharma film Chhipkali new song main zinda hu released know about actor reaction when event was delayed
4 of 6
विज्ञापन

'छिपकली' यशपाल शर्मा के करियर की ऐसी पहली फिल्म है जिसमें वह काफी अलग किरदार निभा रहे हैं। यशपाल शर्मा कहते हैं, 'फिल्म 'छिपकली' बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। मैंने अब कब कई फिल्मों में काम किया है लेकिन ऐसा किरदार किसी भी फिल्म में नहीं निभाया है। स्टार्स के साथ बड़ी बड़ी फिल्में करके नाम और पैसा सब कुछ कमा लिया,लेकिन एक कलाकार के तौर पर इस फिल्म में काम करके जो खुशी मिली है, वैसी खुशी इससे पहले कभी भी किसी फिल्म में काम करके नहीं मिली।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Yashpal Sharma film Chhipkali new song main zinda hu released know about actor reaction when event was delayed
5 of 6
विज्ञापन

फिल्म के शीर्षक 'छिपकली' के बारे में पूछने पर यशपाल शर्मा ने कहा, 'हम जो भी कर्म करते हैं,ऐसा माना जाता है कि कोई तीसरा आदमी है, जो सब कुछ देख रहा है। छिपकली को फिल्म में एक प्रतीकात्मक तौर पर दिखाया गया है। छिपकली सबकी बातें सुनती है और सावधान भी करती है। यह फिल्म बॉलीवुड की दिशा और दशा बदल देगी, यह बात गर्व से नहीं कर रहा। अब तक जो भी काम किया सितारों के साथ पहचान और पैसा मिल जाता है, लेकिन ऐसी फिल्म में पहली बार काम करने का मौका मिला है, जिससे दिल से खुश हूं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें