अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हैं। इन दिनों वह थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी 1978 में आई फिल्म 'डॉन' की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें फिल्म की एडवांस बुकिंग के दौरान थिएटर के बाहर लोगों की लाइनें लगी हुई थीं। वहीं, आज फिर उन्होंने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। दोनों को एक साथ देखने के बाद से ही ट्विटर पर 'डॉन 3' ट्रेंड करने लगा है।
शाहरुख को ऑटोग्राफ देते आए नजर
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ हैं। इसमें वह शाहरुख खान को 'डॉन' फिल्म के ओरिजिनल पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ दे रहे हैं। दरअसल, भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के मौके एक मैगजीन के लिए अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और शाहरुख खान शूट कर रहे थे। यह तीनों ही सिनेमा की तीन जनरेशन का रिप्रेंजेटेशन कर रहे थे। उसी दौरान शूट के बाद शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी वह 'डॉन' के ओरिजनल पोस्टर पर अपना ऑटोग्राफ दें। तब भी अमिताभ बच्चन ने इस फोटो को शेयर किया था।
फैंस हो गए एक्साइटेड
अमिताभ बच्चन की पोस्ट देखने के बाद से ही ट्विटर पर 'डॉन 3' ट्रेंड करने लगा है। फैंस को लग रहा है कि बिग बी ने फिल्म को लेकर कुछ हिंट दी है। शुक्रवार को भी बिग बी ने 'डॉन' की एडवांस बुकिंग के दौरान की फोटो शेयर की थी। एक फैन ने लिखा, 'और अब यह होने वाला है, बिग बी ने भी पोस्ट कर हिंट दे दिया है', तो दूसरे ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि फरहान ने स्पाइडर-मैन: नो वे होम देखी और दोनों डॉन को एक साथ लाने के बारे में सोचा लिया।'
इन फिल्मों में आएंगे नजर
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द दी अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हेगी। वहीं, इसके बाद बिग बी दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगे। वहीं, शाहरुख खान 'पठान' में नजर आएंगे।