बॉलीवुड समेत तमाम भारतीय फिल्म उद्योगों अब तक पूरी तरह से अंतरिक्ष पर आधारित कोई फिल्म नहीं बनीं। पर अब ऐसी पहली इंडियन स्पेस मूवी बन रही है, जो हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देगी। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। आगे जानें, फिल्म का नाम, स्टारकास्ट और किस भाषा में बन रही है फिल्म...
पहली भारतीय फिल्म जो अंतरिक्ष की कहानियों पर बन रही है, उसका नाम 'टिक टिक टिक' है। ये एक तमिल फिल्म है, जो इसी साल दिसंबर तक रिलीज हो सकती है। जानें, स्टारकास्ट के बारे में..
तमिल मूवी 'टिक टिक टिक' में सुपरस्टार जयम रवि लीड रोल में हैं। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर शक्ति सुंदर राजन हैं। इसे इंडिया की पहली 'स्पेस मूवी' कहा जा रहा है। फिल्म में आरोन अजीज, निवेता पेथुराज भी अहम भूमिकाओं में हैं। जानें, फिल्म के बारे में और देखें-टीजर...
इस फिल्म में अंतरिक्ष के अंदर एक्शन सीक्वेंस हैं, तो दुर्घटनाओं की शक्ल में ग्रैविटी की ताकत भी दिखेगी। फिल्म का बजट काफी ज्यादा है और ये अपनी तरह की पहली कोशिश है, जो भारतीय सिनेमा में की गई है।
पढ़ें: 100 करोड़ का होगा करण जौहर का 'ब्रह्मास्त्र', पहली बार ऐसा रोल करेंगे रणबीर
इस फिल्म का टीजर 14 अगस्त को रिलीज किया गया था। अब तक इसे करीब 35 लाख लोग देख चुके हैं।
पढ़ें: दिवाली पर रिलीज होगी विजय की 'मेर्सल', टिकट बुकिंग के लिए अभी से लगी है लाइन