बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक बार फिर अपनी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वह ललित मोदी की वजह से नहीं बल्कि अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में अभिनेत्री को जैसे ही रोहमन के साथ स्पॉट किया गया, वैसे ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। कोई ललित मोदी का नाम लेकर ताना मार रहा था तो किसी ने कुछ और कहा।
सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की तस्वीरें आते ही वायरल होने लगीं। एक यूजर ने लिखा- ललित मोदी साथ नहीं गया। वहीं दूसरे ने लिखा- ललित मोदी की मैडम तो दिख गईं। बता दें कि कुछ समय पहले सुष्मिता सेन और ललित मोदी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। फोटोज सामने आने के बाद सुष्मिता सेन को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था।
इससे पहले, 6 सितंबर 2022 को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी रेनी के 23वें बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में सुष्मिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ पोज देती नजर आ रही थीं।