दिवंगत सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से ही फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर अलग अलग अंदाज में याद कर रहे हैं। ऐसे में उनके गाने भी फैंस के बीच छाए हुए हैं। लेकिन इस बीच सिंगर की टीम ने लोगों को चेतावनी भी दी थी कि सिद्धू मूसेवाला के ऐसे गानों को लीक न किया जाए, जो अब तक रिलीज नहीं हुए हैं। टीम की इस सख्त चेतावनी के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं, अब सिद्धू मूसेवाला की टीम ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की टीम ने सिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एफआईआर की कॉपी शेयर की है, जिसमें लिखा है, 'सिद्धू जी की मां चरण कौर ने पहले आरोपी को माफ कर दिया था लेकिन अब दूसरे को माफी का मौका नहीं मिलेगा। एफआईआर अनजाने लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई गई है, जो सिद्धू मूसेवाला के बिना रिलीज हुए गानों को लीक या शेयर कर रहे हैं। हम एफआईआर की कॉपी शेयर कर रहे हैं। कृप्या ऐसी हरकतें करने से बचें।'

निधन के बाद रिलीज हुआ था गाना
हाल ही में, सिद्धू मूसेवाला के एक गाना यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसका टाइटल 'एसवाईएल' था। सिंगर ने अपने आखिरी गाने में पंजाब और हरियाणा में चल रहे एसवाईएल के मुद्दे को उठाया। गाने में सिद्धू ने कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन और लाल किले का भी जिक्र किया था, जिसके बाद ही सरकार की तरफ से इस गाने पर एक्शन लिया गया। यूट्यूब की तरफ से इस गाने को कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, सरकार से कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटाया गया है।
गौरतलब है कि 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। इस मर्डर केस में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लिया।