सलमान खान की हत्या की साजिश का खुलासा गुरुग्राम की एसटीएफ टीम ने किया है। बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर संपत नेहरा ने पुलिस की पूछताछ में कहा है कि सलमान को उनके घर की बालकनी में मारने की प्लानिंग थी।
हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने बीते 6 जून को हैदराबाद से संपत नेहरा को गिरफ्तार किया था। संपत नेहरा पर 2 लाख का इनाम है और वह बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता है।
पुलिस के मुताबिक, नेहरा ने मुंबई जानकर सलमान खान के आने-जाने का समय और उनके सुरक्षाकर्मियों के बारे में जानकारी ली थी। नेहरा के खिलाफ हत्या, अपहरण और सुपारी लेकर हत्या करने के दो दर्जन से अधिक मामले हैं।
बता दें राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बीते 6 जनवरी को खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान खान दोषी हैं।