रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। इससे पहले वो कटरीना कैफ के साथ रिलेशन में थे । रणबीर और कटरीना ने आखिरी बार फिल्म 'जग्गा जासूस' में काम किया था । इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया । अब ब्रेकअप के 3 साल बाद रणबीर और कटरीना फिर साथ नजर आने वाले हैं । ये कोई फिल्म नहीं ऐड होगा।
इस ऐड में रणबीर और कटरीना के साथ रैपर बादशाह भी होंगे। ये एक मोबाइल ब्रांड का ऐड है । इस ऐड में कटरीना, बादशाह के साथ दिखती हैं । वहीं रणबीर फोन को प्रमोट कर रहे हैं । ये ऐड रिलीज हो चुका है और फैंस को बहुत पसंद आ रहा है । कुछ दिन पहले ही कटरीना ने रणबीर के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात की थी ।
कटरीना ने नेहा धूपिया के साथ इंटरव्यू में कहा था, 'वह मेरी जिंदगी का अलग दौर था। मेरा पूरा ध्यान अपने रिलेशनशिप पर था। मैं खुश थी। मैं अफसोस से कुछ नहीं कहना चाहती। मैंने काफी कुछ सीखा। आपको उन सबकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए जिनके साथ आप पहले रह चुकी हैं।'
'आप उनसे बातें शेयर कर सकते हैं । इससे आप रिश्तों की पुरानी तल्खियों को मिटा सकते हैं। इससे मन और हल्का भी हो जाता है । ऐसा नहीं करने से जीवन और कठिन हो जाता है और आपको बार-बार उनकी याद आती है ।' कटरीना हाल में सलमान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं।
अब कटरीना, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी में दिखाई देंगी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह और गुलशन ग्रोवर भी हैं। यह अगले साल 27 मार्च को स्क्रीन पर आने वाली है। यह अक्षय कुमार और करण जौहर के साथ रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित है।
क्या कटरीना कैफ ने सच में रचा ली शादी? ये वीडियो सामने आते ही फैंस के दिल टूटे, जान लीजिए सच