मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal Birthday) 21 मई यानी आज 61 साल के हो गए हैं। 40 साल से अधिक के एक्टिंग करियर में उन्होंने 340 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। और लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। वे मलयालम बिग बॉस के होस्ट भी हैं। इसी साल मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इतना ही नहीं अब इस फिल्म के हिंदी में बनने की घोषणा भी हो चुकी है।
बचपन से ही कला की तरफ झुकाव
मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में हुआ था। एक्टर के साथ-साथ वो प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। उनके पिता विश्वनाथन नायर बड़े वकील थे। उनकी पढ़ाई लिखाई तिरुवनंतपुरम में हुई है। मोहनलाल का बचपन से ही कला की तरफ झुकाव था। वह नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। मोहनलाल मलयालम सिनेमा का बड़ा नाम हैं। मोहनलाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1978 में थिरानोत्तम फिल्म से की थी, हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी।
'थिरनोत्तम' (Thiranottam) के बाद पहली बार 1980 में मंजिल विरिन्जा पूक्कल (Manjil Virinja Pookkal) से मोहनलाल को सफलता मिली। इसमें वह खलनायक के किरदार में नजर आए। इससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मोहनलाल हिंदी फिल्मों जैसे कंपनी, आग और तेज में भी काम कर चुके हैं। मोहनलाल की अदाकारी के अमिताभ बच्चन भी फैन हैं। मोहनलाल ने अपने करियर में योद्धा, मणिचित्राथाजू, विलेन, जनता गैराज, दृश्यम, इरूवर, नरसिम्हा, ग्रैंडमास्टर, ओप्पम जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
क्या आप जानते हैं साल 1982 से 1986 के बीच में उनकी फिल्में हर 15 दिन में रिलीज हुआ करती थीं। साल 1983 में उन्होंने 25 से अधिक फीचर फिल्मों में काम किया था। Rajavinte Makan फिल्म में डॉन की भूमिका निभाकर वह फैंस के दिलों पर राज करने लगे और ये सफर आज तक जारी है। मोहनलाल की फिल्मों का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है। क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मोहनलाल की फिल्म इरुवर से की थी।
एक्टिंग के साथ-साथ मोहनलाल को ताइक्वांडो का भी शौक है। साल 2012 में वर्ल्ड ताइक्वांडो की तरफ से मोहनलाल को ‘ब्लैक बेल्ट’ से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले मोहनलाल एक प्रोफेशनल रेसलर भी रह चुके हैं। वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिसके नाम पर सबसे ज्यादा फिल्म और सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड है।