इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के दिन ही इम्तियाज अपने अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा भी करने वाले थे। यह प्रोजेक्ट 14 फरवरी को ही पैदा हुईं दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक है। हालांकि अब इम्तियाज ने इस प्रोजेक्ट से पल्ला झाड़ लिया है।
सूत्रों के मुताबिक मधुबाला के परिवार में इसे लेकर आपसी रजामंदी ना बन पाने के कारण इम्तियाज ने यह फैसला लिया है। दरअसल दिवंगत अभिनेत्री की बहन मधुर बृज भूषण ने अपनी तरफ से काफी कोशिश की कि सभी भाई-बहन इस बायोपिक को लेकर रजामंद हो जाए लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सकी।
मधुबाला की बहन मधुर ने सभी पारिवारिक सदस्यों से इम्तियाज को एनओसी (गैर आपत्ति प्रमाण पत्र) दिलवाने की काफी कोशिशें की हैं लेकिन उनकी बहन कनीज बलसारा इससे सहमत नहीं हुईं। मधुर के अनुसार इम्तियाज और फिल्म में पैसा लगाने जा रही कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उनकी बहन से एनओसी देने की बात कही। उनकी बहन को यह भी कहा गया कि उनकी कहानी इस फिल्म का हिस्सा नहीं होगी लेकिन फिर भी उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए रजामंदी नहीं दी और निर्माताओं को ही नोटिस भेज दिया।
मधुर ने कहा कि बलसारा के बच्चों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इसी के चलते निर्देशक इम्तियाज ने अपने अनुबंध को समाप्त करने का फैसला किया। मधुर ने आगे बताया कि उन्हें बुरा महसूस होता है कि मधुबाला पर बायोपिक बनने का एक अच्छा मौका हाथ से निकल गया। वह अब भी चाहती हैं कि मधुबाला पर बायोपिक बनें। उन्होंने फिल्म से होने वाली कमाई से बुजुर्गों के लिए घर बनाने की और गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए एक स्कूल खोलने की योजना बनाई थी।
चैट शो में सैफ अली खान का बड़ा खुलासा, इस अभिनेत्री की वजह से करीना को किया था डेट