{"_id":"6256f45109cbf31fc32be667","slug":"kgf-chapter-2-advance-booking-box-office-collection-day-1-release-date-story-review-predictions-cast-crew","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"KGF Chapter 2 Biggest Booking: ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘वॉर’ सब पीछे, रिलीज से पहले 'केजीएफ 2' ने गाड़ा जीत का झंडा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
KGF Chapter 2 Biggest Booking: ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘वॉर’ सब पीछे, रिलीज से पहले 'केजीएफ 2' ने गाड़ा जीत का झंडा
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Thu, 14 Apr 2022 07:29 AM IST
कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने अपनी अखिल भारतीय रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। फिल्म की तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी दर्शकों के बीच भी इतनी जबर्दस्त मांग है कि इसे रिलीज करने के लिए स्क्रीन्स लगातार बढ़ाने पड़ रहे हैं। फिल्म ‘बीस्ट’ को हिंदी में रिलीज करने को लेकर हुए विवाद का फायदा भी फिल्म ‘केजीएफ 2’ को मिलता दिख रहा है। इसकी रिलीज में अब कुछ ही घंटे का समय शेष है और अब तक हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
2 of 6
rrr, baahubali
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ को धो डाला
सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात करें तो अब तक फिल्म ‘वॉर’ ने एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 32 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का नंबर एडवांस बुकिंग में इस फिल्म के बाद आ है। सारी भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो ये तमगा 37 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ‘बाहुबली 2’ के नाम रहा और जिसे फिल्म ‘आरआरआर’ ने बीते महीने ही 58.73 करोड़ रुपये की कमाई करके ध्वस्त किया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग इस आंकड़े को भी पार कर गई है।
विज्ञापन
3 of 6
kgf chapter 2
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सिर्फ एडवांस बुकिंग से कमा लिए 65 करोड़
फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी मूल भाषा कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज होने वाली है। फिल्म ने सिर्फ सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग में ही नया रिकॉर्ड नहीं बनाया है बल्कि रिलीज से पहले फिल्म ने कुछ और रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। रात 9 बजे तक की सूचना के मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने टिकटों की एडवांस बिक्री से कुल 65.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से पहले बिकी टिकटों का किसी भी भारतीय फिल्म के लिए ये नया रिकॉर्ड है।
4 of 6
kgf chapter 2
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
पहला शो सुबह 6 बजे से
टिकटों की इतनी भारी संख्या में एडवांस बिक्री को देखते हुए फिल्म ‘केजीएफ 2’ दिखाने वाले स्क्रीन्स लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलावा अब गुजरात में भी फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे शुरू होने की खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है कि फिल्म ‘केजीएफ 2’ पहले दिन की कुल कमाई में भी फिल्म ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म ‘आरआरआर’ ने रिलीज के पहले दिन कुल (ग्रॉस) 156 करोड़ रुपये कमाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
'केजीएफ'
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रिलीज से पहले बना डाले ये रिकॉर्ड
फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज से पहले सिर्फ एडवांस बुकिंग का ही नहीं बल्कि तमाम दूसरे रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। ये फिल्म कर्नाटक राज्य में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने जा रही है। अकेले बेंगलुरू शहर में फिल्म की 10 करोड़ रुपये की एडवांस टिकटें बिक चुकी हैं। किसी भी डब फिल्म के हिंदी में रिलीज होकर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड भी फिल्म ‘केजीएफ 2’ बनाती दिख रही है। अभी ये रिकॉर्ड फिल्म ‘बाहुबली 2’ के पास 41 करोड़ रुपये की कमाई के साथ है। हिंदी में रिलीज सारी फिल्मों के हिसाब से देखें तो भी फिल्म ‘केजीएफ 2’ के पहले दिन की कमाई के हिसाब से टॉप 3 में शामिल होने की उम्मीदें दिखने लग हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।