बॉलीवुड के यंग एंड एनर्जेटिक अभिनेताओं में से एक कार्तिक आर्यन ने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में जो बुलंदी हासिल की है वह देखने लायक है। अभिनेता अपने किरदार में इस कदर घुस जाते हैं कि वह कभी-कभी अपने आप को भी भूल जाते हैं। हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अगामी फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार इस फिल्म के लिए अभिनेता ने कमर कस ली है। वह जमकर 'फ्रेडी' का प्रमोशन कर रहे हैं इसी दौरान हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया कि 'फ्रेडी' के किरदार उन्हें किस कदर प्रभावित किया था।
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान के साथ हुए साक्षात्कार में याद किया है कि कैसे, अपने डार्क कैरेक्टर की वजह से वह फिल्म फ्रेडी के सेट पर बिल्कुल अकेले रहने लगे थे। इसके साथ ही कार्तिक ने यह भी खुलासा किया कि उनके मन में अजीब-अजीब विचार भी आने लगे थे। कार्तिक ने यह भी बताया कि वह काफी शांत हो गए थे। कार्तिक ने कहा कि उन्होंने अपने कैरेक्टर की छोटी से छोटी डीटेल पर काम किया है और उसके लिए वह डेंटिस्ट के पास भी गए थे। अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्होंने मरीजों का मजाक उड़ाया था। कार्तिक बोले, 'जब आप एक कैरेक्टर की तरह व्यवहार करना शुरू करते हैं, तो चीजें आपके साथ उसी तरह होती हैं।'
Feroze Khan: इस पाकिस्तानी एक्टर को मिला अवॉर्ड तो फूटा सितारों का गुस्सा, दे रहे यह धमकी
'फ्रेडी' फिल्म करने के बाद उनके ऊपर पड़े इसके प्रभाव के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में कई अभिनेताओं से सुना था और पढ़ा भी था। वह बोले, 'मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ था। मैं झूठ नहीं बोलूंगा।' कार्तिक ने कहा कि, 'मैं ऐसा इंसान था, जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करता था, लेकिन फ्रेडी के बाद मैं कुछ समय के लिए लोगों से अलग रहने लगा था, अकेला रहने लगा था। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कार्तिक बोले, 'अचानक मैं वैसे ही सोचने लगा था। मेरे दिमाग में अजीब तरह के विचार आने लगे थे और रातों की नींद भी उड़ जाती थी।'
Varun Dhawan: जब ओवर एक्टिंग के लिए ट्रोल होने पर वरुण धवन ने दिया जवाब, बोले- 'मुझे मजा आता है'
कार्तिक यहां ही नहीं रुके वह बोले, 'मैं सेट पर मेरी तरह रह ही नहीं पाता था। खुश भी नहीं रहता था। इस कैरेक्टर से बाहर निकलना भी बहुत मुश्किल था। मुझे मेरी दूसरी फिल्म शहजादा के निर्देशक रोहित धवन ने तक कह दिया था कि मेरी बॉडी लैंग्वेज में बहुत बदलाव आया है। इसके बाद उन्होंने शहजादा का शेड्यूल भी दिया था।' फिल्म 'फ्रेडी' के की बात करें तो इसकी कहानी थ्रिल से भरपूर होने वाली है। यह फिल्म 2 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अलाया एफ नजर आएंगी। 'फ्रेडी' का निर्देशन शशांक घोष ने किया है और प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं।
Bhediya Box Office Collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई 'भेड़िया', चौथे दिन महज इतना कलेक्शन कर सकी फिल्म