विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को विश्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया है। भारत में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 70 से ज्यादा हो गई है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर भी इसका असर पड़ा है। कई कलाकारों ने विदेश में अपने शो रद्द कर दिए हैं तो वहीं कई फिल्मों की शूटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इस बीच कपिल शर्मा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने मास्क लगा रखा है।
कपिल शर्मा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। कपिल मास्क लगाए प्लेन में बैठे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने कोरोनावायरस से बचने की भी जानकारी साझा की। कपिल ने कैप्शन में लिखा- 'सावधानी में ही सुरक्षा है।' साथ ही कपिल ने हाथ ना मिलाने की भी गुजारिश की। एक अन्य तस्वीर में कपिल हाथ जोड़कर नमस्ते करते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा का शो टीवी के पॉपुलर शो में से एक है। 'द कपिल शर्मा शो' भले ही एक घंटे आता है लेकिन इसके लिए सभी कलाकारों को कई घंटे कड़ी मेहनत करनी पडती है। पिछले दिनों शो के सेट से एक वीडियो सामने आया था जिसमें अर्चना पूरन सिंह ने शो के पीछे का हाल दिखाया था।
कपिल के शो में अर्चना सबसे पहले सेट के पीछे बने एक छोटे से मंदिर में माथा टेकती हैं। आगे बढ़कर अर्चना एक पतली गली में पहुंचती हैं। अर्चना कहती हैं कि देखा कितनी पतली गली है, यहीं से आना पड़ता है।