सिनेमा जगत में ढेरों ऐसे कलाकार हैं जिनकी दोस्ती, संघर्ष के दौर से ही कायम है। इंडस्ट्री में आने के बाद भी उनके रिश्तों में कुछ खास फर्क नहीं आया है। ऐसी ही कुछ केमिस्ट्री फिल्मकार अनुभव सिन्हा और अभिनेता मनोज बाजपेयी की भी है। हाल में मनोज बाजपेयी ने अपने और अनुभव सिन्हा से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया। मनोज ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे को दिल्ली से जानते हैं और अनुभव के कहने पर ही वह मुंबई आए थे।