इरफान के निधन की खबर से न केवल उनका परिवार बल्कि प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। हर कोई इस अभिनेता के जाने की खबर से गमगीन हैं। इरफान खान के निधन के बाद परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने इरफान के उस बयान का जिक्र किया जो उन्होंने साल 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था।

इरफान खान के परिवार वालों की तरफ से जारी बयान में कहा गया- 'मुझे भरोसा है कि मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है- ये इरफान ने 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था। मैं कुछ शब्दों का एक आदमी और उसकी गहरी आंख हूं। स्क्रीन पर उसके यादगार कार्यों के साथ मूक भावों का एक अभिनेता। ये दुखद है कि इस दिन, हमें उनके निधन की खबर को आगे लाना है। इरफान एक मजबूत आत्मा थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जो भी उनके करीब आया, उसे हमेशा प्रेरित किया।

'2018 में कैंसर जैसी खबर के साथ उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ीं। उनके प्यार से घिरे उनके प्यार के लिए, जिनकी वह सबसे ज्यादा प्रवाह करते थे। वह अब स्वर्ग में रहने चले गए हैं, वास्तव में खुद की विरासत को पीछे छोड़ते हुए। हम सभी प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह शांति से रहें। अपने शब्दों के साथ उन्होंने कहा था, 'जैसे कि मैं पहली बार जीवन चख रहा था, इसका जादुई पक्ष।'

इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनका जन्म राजस्थान के टोंक जिले में हुआ था। अभी चार दिन पहले ही इरफान की मां का भी निधन हुआ। लॉकडाउन की वजह से वह अपनी मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो पाए थे। इरफान के पिता यासीन खान का काफी पहले ही निधन हो चुका है।

इरफान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर से बेहद प्यार करते थे। इरफान और सुतापा की शादी 1995 में हुई थी। इरफान तब सिनेमा में अपने पैर जमा रहे थे। इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर भी स्क्रीन प्ले राइटर हैं। एक इंटरव्यू में इरफान ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए बताया था- वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही। मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा।
Irrfan Khan Death: 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान आखिरी बार आए थे नजर, मौत की खबर से भावुक हुई स्टारकास्ट
Irrfan Khan Death: 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान आखिरी बार आए थे नजर, मौत की खबर से भावुक हुई स्टारकास्ट