80 के दशक की अभिनेत्री फराह नाज को ज्यादातर अपने गुस्से और अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जाना जाता था। फराह नाज अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी विवादों में रही हैं। फराह अपने गुस्से को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में तब आईं, जब उन्होंने अभिनेता चंकी पांडे को थप्पड़ मार दिया था। आज अभिनेत्री फराह नाज के जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन से जुड़ा यह किस्सा...
एग्रेसिव नेचर वाली थीं फराह नाज
आज अभिनेत्री फराह नाज का जन्मदिन है। फराह का जन्म 9 दिसंबर 1968 को हैदराबाद के मुस्लिम परिवार में हुआ था। फराह अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन है। आज वह 54 साल की हो चुकी हैं। फिल्मों में फराह के दमदार अभिनय की जितनी चर्चा होती थी, उससे ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी और अपने गुस्से को लेकर सुर्खियां बटोरती थीं। अभिनेत्री फराह नाज के बारे में बताया जाता है कि वह इतने गुस्से वाली थीं कि कब किसे भला बुरा बोल दें, इस बारे में कहना मुश्किल था। फराह के इस गुस्से का शिकार चंकी पांडे भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी ने खास अंदाज में दी धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल छू जाने वाला नोट
सेट पर कर दी थी चंकी की पिटाई
अभिनेत्री फराह नाज के बारे में बताया जाता है कि 1989 में फिल्म 'कसम वर्दी की' के सेट पर उन्होंने अभिनेता चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस बात का खुलासा फराह ने खुद इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि चंकी पांडे हमेशा उन्हें 'आई एम द मैन' कहकर भद्दे इशारे करते थे, इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का एहसास करवा दिया था। बी टाउन में इस घटना की खूब चर्चा हुई थी। उस दौरान फराह खान सुर्खियों में छा गई थीं। इस घटना के बाद से चंकी पांडे और फराह नाज की दुश्मनी बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma: कपिल की 'ज्विगाटो' का फिर होगा प्रीमियर, केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी मूवी
प्रोड्यूसर को जड़ा था थप्पड़
फराह के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पार्टी में मौजूद एक प्रोड्यूसर को भी थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, जे पी दत्ता की पार्टी में फिल्ममेकर फारुख नाडियाडवाला ने फराह को बीयर पीने का ऑफर दिया था। इस पर फराह भड़क गई और उनका झगड़ा हो गया। इसी दौरान उन्होंने प्रोड्यूसर को थप्पड़ जड़ दिया था। फिलहाल गुस्से वाली फराह नाज फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। आखिरी बार वे 2005 में फिल्म 'शिखर' में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: Blurr: तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' की स्पेशल स्क्रीनिंग, दर्शकों के सिर चढ़ा फिल्म का क्रेज