कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच कई लोगों की जिंदगी मुश्किलों से गुजर रही है। वहीं सोनू सूद कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। वह अब तक हजारों लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। अब उन्होंने विदेश में फंसे एक शख्स की मदद करने का फैसला किया है।
अभिनेता सोनू सूद से बहुत से लोग सोशल मीडिया के द्वारा भी मदद मांग रहे हैं। उनसे अब एक शख्स ने ट्विटर पर अपने दोस्त के लिए मदद मांगी है। जिसकी अभिनेता ने मदद करने का फैसला किया है। शख्स ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए बताया कि उसके दोस्त के पिता का निधन हो गया है और ऑस्ट्रेलिया में होने की वजह से भारत नहीं आ पा रहा।
शख्स ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'सर मेरे दोस्त के पिता का निधन हो गया है। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। वह मिशन भारत के तहत 17 से 24 जून के बीच चलने वाली उड़ान सेवा के लिए यात्रा तलाश रहा है।' शख्स से इस ट्वीट पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही है।
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपके दोस्त के पिता के बारे में जानकर बहुत बुरा लगा। हाथ जोड़कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। कृपया अपने दोस्त की पूरी जानकारी साझा करें। मैं अपने स्तर पर हर संभव मदद करूंगा। ताकि मैं उसको परिवार के पास भेज सकूं'। सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में सोनू सूद ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के कलाकार सुरेंद्र राजन की भी मदद की है।
दरअसल 80 साल के सुरेंद्र राजन एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रद्द हो गई थी। ऐसे में वह बीते तीन महीने से मुंबई में फंसे हुए हैं। सुरेंद्र राजन के बारे में सोनू सूद को जैसे ही पता चला वह मदद के लिए आगे आए हैं। सुरेंद्र मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले हैं। सोनू सूद ने उन्हें 18 जून को ट्रेन से सतना भेजने का वादा किया है।
पढ़ें: बेटे को छोड़ वापस भारत नहीं लौटना चाहते सोनू निगम, परदेस में ही कर लिया वर्क फ्रॉम होम का इंतजाम