ईद पर सिनेमा के सुल्तान सलमान खान के मुकाबले से आउट होने के बाद लगता है अब आमिर खान भी क्रिसमस पर कामयाबी का केक नहीं काट पाएंगे। सलमान खान की बहुतप्रतीक्षित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की तरह ही आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' भी अपने तय समय पर पूरी होती हुई नजर नहीं आ रही है।
कोरोना वायरस की वजह से बंद हुई फिल्मों की शूटिंग के बाद आमिर खान की फिल्म बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। इसके बावजूद यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनी हुई है। इस फिल्म की शूटिंग बाकी है, इसके बाद उसकी एडिटिंग भी होनी है और आमिर खान प्रमोशन में भी बहुत वक्त लेते हैं। ये सब चीजें क्रिसमस तक पूरी होना आमिर खान की फिल्म के लिए बहुत मुश्किल है।
आमिर के करीबी सूत्रों ने बताया, 'आमिर अपनी फिल्म के प्रमोशन को पूरा वक्त देते हैं, जिसमें वे अपनी फिल्म के कई ट्रेलर भी रिलीज करते हैं। उस समय हम चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे, तब कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन शुरू हुआ। उस समय अभिनेत्री करीना कपूर के साथ फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया था।
इस फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग लगभग दो महीने तक चलने वाली है। अगर वे अपनी फिल्म को नए नियमों और कानूनों के हिसाब से शूटिंग नहीं करेंगे और कार्यस्थल पर उन नियमों का पालन नहीं करेंगे जो सरकार ने लागू किए हैं, तो यह फिल्म अपने समय पर पूरी हो ही नहीं सकती।'
आमिर अपनी फिल्मों को लेकर बहुत सख्त रहते हैं इसलिए दुनिया उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानती हैं। सूत्र बताते हैं, 'आमिर को अपनी पूरी फिल्म एडिट की हुई सामने चाहिए, तब ही वे आगे की मार्केटिंग करने की योजना बनाते हैं। वे कभी ऐसे कामों की जिम्मेदारी दूसरों पर नहीं छोड़ते।' लॉकडाउन लागू होने के बाद आमिर खान ने यह सुनिश्चित किया था कि उनकी फिल्म से जुड़े सभी लोग लॉकडाउन के दौर में अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित रखेंगे। इसके बाद वे उसी टीम के साथ अपना काम फिर से शुरू करेंगे।
पढ़ें: न सत्ते पे सत्ता, न विक्रम वेधा की रीमेक, इस सीक्वल से होने जा रही ऋतिक रोशन की परदे पर वापसी