हिंदी सिनेमा के बड़े निर्देशकों में से एक सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' के एक रहस्यमयी किरदार 'बॉब बिस्वास' को लेकर अभिनेता अभिषेक बच्चन और हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरुख एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। अब इस फिल्म में एक और नाम जुड़ता नजर आ रहा है। खबरों के मुताबिक, हिंदी सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इस फिल्म में एक मुख्य किरदार निभाएंगी।
प्रोजेक्ट से जुड़े किसी आला अधिकारी ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। एक नजदीकी सूत्र ने बताया, 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि चित्रांगदा बेहद हुनरमंद अदाकारा हैं और निर्माताओं को लगता है कि वह फिल्म के साथ जुड़ेंगी तो यह काफी अच्छा होगा। फिलहाल, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस फिल्म के निर्माता इसकी घोषणा करेंगे।'
हाल ही में घोषणा हुई थी कि फिल्म 'कहानी' के रहस्यमयी किरदार बॉब बिस्वास को आधार बनाकर एक फिल्म की रचना की जाएगी, जिसमें अभिषेक बच्चन इस सीरियल किलर बॉब बिस्वास का किरदार निभाएंगे, साथ ही शाहरुख खान इस फिल्म को निर्मित करेंगे। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सुजॉय घोष की बड़ी बेटी दिया अन्नपूर्णा घोष को दी गई है।