लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Bhabiji Ghar Par Hai 2000: दर्शकों ने कहा, आई लव यू 2000, कलाकारों ने हाथ जोड़कर कहा, शुक्रिया

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Wed, 15 Mar 2023 09:23 AM IST
Celebrating 8 Years and 2000 Episodes of & TVs ‘Bhabiji Ghar Par Hai
1 of 5

पिछले आठ साल से प्रसारित हो रहा शो 'भाबीजी घर पर हैं' अपने मजेदार किरदारों और कहानियों के जरिए लगातार अपने दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है। हालांकि इस शो के कई कलाकार बदले लेकिन फिर भी इस शो की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा। पहले इस शो में अंगूरी भाबी का किरदार शिल्पा शिंदे निभा रही थी, अब वह किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी अनीता भाबी का किरदार पहले सौम्या टंडन निभा रही थी, उनके शो छोड़ने के बाद इस किरदार में नेहा पेंडसे नजर आई, अब इस भूमिका को  विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैं। 'भाबीजी घर पर हैं' के 2000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं और इसका जश्न यहां मुंबई में शानदार तरीके से मनाया गया।

Celebrating 8 Years and 2000 Episodes of & TVs ‘Bhabiji Ghar Par Hai
2 of 5
विज्ञापन
'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे रोहिताश गौड़ कई फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं निभा चुके हैं। आखिरी बार वह आमिर खान की फिल्म 'पीके' में दिखे थे। वह कहते हैं, 'टीवी पर मुझे पहचान 'लापतागंज'  से मिली और 'भाबीजी घर पर हैं' ने मुझे सबसे बड़ी कामयाबी मिली। मैने सोचा ही नहीं था कि यह शो आठ साल का सफर पूरा करके 2000 एपिसोड पूरा करेगा। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाते हुए काफी मजा आ रहा है। मुझे खुशी है कि मुझे टीवी टीवी स्क्रीन पर देखकर दर्शको को भी उतना ही आनंद मिला।’
विज्ञापन
Celebrating 8 Years and 2000 Episodes of & TVs ‘Bhabiji Ghar Par Hai
3 of 5
विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख कहते हैं, 'इन आठ साल के दौरान काफी उतार चढ़ाव आया, लेकिन मुझे खुशी है कि आज भी इस शो को दर्शकों का  उतना ही प्यार मिल रहा है। इस दौरान मैंने जो भी मजेदार किरदार निभाए, उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया और ये किरदार उनके साथ जुड़ाव बनाने में कामयाब रहे। मेरा हर किरदार बेमिसाल रहा है और ये सभी दर्शकों के पसंदीदा किरदार रहे हैं। ढेर सारे अलग-अलग किरदारों को निभाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे यह बहुत बड़ी उपलब्धि की तरह लगते हैं।’

यह भी पढ़ें:  ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ से पहले इन 10 फिल्मों में दिखा रानी का दम, खिताब मिला ‘मर्दानी’
Celebrating 8 Years and 2000 Episodes of & TVs ‘Bhabiji Ghar Par Hai
4 of 5
विज्ञापन
'भाबीजी घर पर हैं' में पहले अंगूरी भाबी का किरदार पहले शिल्पा शिंदे निभा रही थीं, उनके शो छोड़ने के बाद अंगूरी भाबी का किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। शुभांगी अत्रे कहती हैं, 'पहले मैंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन तब किसी वजह से शो नहीं कर पाई। जब मैंने सुना कि शिल्पा शिंदे शो छोड़ने वाली हैं, तो मेरे अंदर से आवाज आई कि यह शो मुझे मुझे ही मिलने वाला है। आज इस किरदार को निभाते मुझे साढ़े सात साल हो गए हैं। मैं खुद को काफी  खुशनसीब मानती हूं कि मैं भाबीजी टीम का हिस्सा हूं और मुझे इस पर गर्व है। यह पूरी टीम की लगन और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि हम आज इस मुकाम पर हैं।'

यह भी पढ़ें: अगर एक्टर न बनते तो जर्नलिस्ट होते अभय देओल, इस फिल्म से मिली कामयाबी
विज्ञापन
विज्ञापन
Celebrating 8 Years and 2000 Episodes of & TVs ‘Bhabiji Ghar Par Hai
5 of 5
विज्ञापन
अनीता भाबी का किरदार इस शो में पहले सौम्या टंडन निभा रही थी। उनके शो छोड़ने के बाद इस किरदार में नेहा पेंडसे नजर आई, अब इस भूमिका को  विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैं। विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं, 'मेरे लिये यह तिगुने जश्न का मौका है। मैं पिछले साल ही ‘भाबीजी घर पर हैं‘ का हिस्सा बनी हूं, लेकिन ऐसे लगता है कि मैं सालों से यह शो कर रही हूं। मुझे अनीता भाबी का मजबूत और आत्मनिर्भर किरदार निभाने में मजा आ रहा है और शो के 2000 एपिसोड एवं आठ साल का सफर पूरा करने से ऐसा लग रहा है जैसे कि यह मेरी कोई व्यक्तिगत उपलब्धि है। 

यह भी पढ़ें: 'लॉक अप' फेम निशा रावल की दादी का निधन, एक्ट्रेस ने साझा किया इमोशनल पोस्ट
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed