{"_id":"641c06e9fa008b91f30d91fd","slug":"bollywood-actress-anushka-sharma-and-cricketer-virat-kohli-read-unknown-facts-about-there-beautiful-lovestory-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Love Story: दोस्ती, प्यार और ब्रेकअप, आसान न था विरुष्का का शादी तक का सफर, जानें फिर कैसे रब ने बना दी जोड़ी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Love Story: दोस्ती, प्यार और ब्रेकअप, आसान न था विरुष्का का शादी तक का सफर, जानें फिर कैसे रब ने बना दी जोड़ी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Thu, 23 Mar 2023 04:03 PM IST
कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाकर भेजता है हम तो केवल उसपर अमल करते हैं। एक कहावत काफी मशहूर है कि जोड़ियां बनती स्वर्ग में हैं, लेकिन इन्हें निभाना धरती पर पड़ता है। अक्सर आपने लोगों को शादी के लिए जद्दोजहद करते जरूर देखा होगा। कोई अरेंज मैरिज करता है तो कोई लव मैरिज। किसी का प्यार मुकम्मल हो जाता है तो कोई इसके लिए जिंदगी भर तड़पता रहता है। होता वही है, जो नसीब में ऊपर वाले ने लिखा है, क्योंकि जोड़ियां तो वही बनाता है। भगवान जिसकी किस्मत में जिसे लिखता है वो उसे कैसे न कैसे भी करके मिल ही जाता है। आम इंसान ही नहीं बल्कि बड़ी बड़ी हस्तियों पर भी ये बात लागू होती है। क्योंकि हमारी तरह वे भी तो इंसान ही हैं। इस दुनिया में कई हस्तियां ऐसी हुईं जिनके प्यार की गूंज गली-गली में सुनाई दी। और उन्होंने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपने प्यार को हासिल कर लोगों को ये कहने के लिए मजबूर कर दिया कि उनकी जोड़ी खुद रब ने बनाई है। इनमें दुनिया के धुरंधर क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है। आज हम इस लेख के माध्यम से बात करेंगे विराट और अनुष्का के विरुष्का बनने के सफर की, जानेंगे दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी और उनकी पहली मुलाकात कब, कहां और कैसे हुई...
2 of 10
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
आसान नहीं थी विरुष्का की राह
विराट कोहली और अनुष्का को आज हॉट एंड हैपनिंग कपल माना जाता है। दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनकी शादी को पांच साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। हालांकि उनके लिए अपने रिश्ते को मुकाम तक लाना काफी मुश्किल भरा रहा है। पहले दोस्ती, फिर प्यार और ब्रेकअप इन सबसे होकर अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाना इनके लिए आसान नहीं था, दोनों को खूब पापड़ बेलने पड़े थे।
इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता
बॉलीवुड का एक मशहूर गाना है... 'हम लाख छिपाए प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाएगा'। कुछ ऐसा ही हुआ विराट और अनुष्का के साथ। दोनों ने मीडिया के सामने एक दूसरे से दूरी बनाई, एक दूसरे का नाम जुबां पर लाने से दोनों ने परहेज किया। लेकिन वो कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता। और इन दोनों पर तो हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं। भला दोनों इस दुनिया की पैनी नजरों से आखिर कब तक अपने प्यार को छिपाकर रखते। एक वक्त ऐसा आया जब दोनों ने खुलकर स्वीकारा कि वे रिलेशनशिप में हैं।
4 of 10
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
- फोटो : social media
विज्ञापन
अनुष्का ने विराट को दिखाया था एटीट्यूड
विराट और अनुष्का की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और फिल्मी है। कहा जाता है कि पहली मुलाकात में अनुष्का ने विराट को खूब एटीट्यूड दिखाया था। लेकिन जब दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो अनुष्का जान गईं कि वो विराट और विराट उनके लिए बने हैं। अनुष्का जान गईं कि विराट काफी अलग इंसान हैं। अनुष्का का क्रिकेट स्टेडियम में होना, विराट का एयरपोर्ट से सीधे अनुष्का को उनके घर छोड़ आना ये वो तमाम बातें थीं जो उस वक्त लोगों को उनके रिलेशनशिप में होने का इशारा कर कर रही थीं। एक वक्त ऐसा आया जब मीडिया जगत में दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें गूंजने लगी। लेकिन दोनों इस बात से हर मोड़ पर किनारा करते नजर आए कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 10
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
पहली मुलाकात में घबराए कोहली ने मारा था गंदा जोक
जब कोहली पहली बार अनुष्का से मिले थे, तो घबरा गए थे। यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कबूल की थी। बात 2013 की है जब अनुष्का से पहली बार विराट कोहली मिले थे। दरअसल शैंपू ब्रैंड के लिए टीवी ऐड की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। तब कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे। इसी के साथ ही अनुष्का भी बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के दम पर अपना नाम बना चुकी थीं। पहली मुलाकात के दौरान विराट काफी नर्वस थे। उन्होंने बताया कि अपनी घबराहट को कम करने के लिए मैंने एक जोक मारा। लेकिन वो जोक माहौल सही करने के बजाय और बिगाड़ बैठा। दरअसल अनुष्का शर्मा विराट से लंबी लग रही थीं, तब विराट ने जोक मारते हुए कहा कि आपको नहीं लगता कि यह हिल्स काफी लंबी हैं। बस फिर क्या था, यह सुनते ही अनुष्का बोलीं, एक्सक्यूज मी। कोहली के जोक के चलते वहां बिगड़ने लगी थी, लेकिन फिर किसी तरह कोहली ने मामले को संभाला और जिसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।