अभिनेत्री टीना अंबानी फिल्मों से दूर शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं। 'रॉकी', 'कर्ज', 'सौतन', 'देस-परदेस' और सुहाग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं टीना ने साल 1978 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उनके लुक्स में काफी बदलाव आ चुका है। 11 फरवरी को टीना अंबानी का 63वां जन्म है। इस मौके पर चलिए आपको उनकी अनदेखी तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं।
1975 में 'फेमिना टीन प्रिंसेस' का खिताब जीतकर टीना ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की। 21 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'देस परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी।
1981 में सुनील दत्त ने बेटे संजय दत्त को फिल्म रॉकी से लॉन्च किया। इस फिल्म में संजय दत्त के अपोजिट टीना थीं। ये फिल्म टीना के करियर की सफल फिल्मों में से एक थी। करियर के शुरुआती मोड़ पर ये फिल्म टीना के लिए काफी अहम साबित हुई।
80 के दशक में टीना ने राजेश खन्ना के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं। दोनों ने करीब 10 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से ज्यादातर हिट साबित हुईं। 1991 में टीना देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी से शादी कर फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। कहा जाता है अंबानी खानदान को टीना का फिल्मी दुनिया में काम करना पसंद नहीं था।