{"_id":"641c542b371c46782b0bfbdb","slug":"ashok-said-emotionally-wanted-to-make-films-in-all-languages-but-now-i-have-stopped-everythi-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhojpuri Films: भावुक होकर बोले अशोक, चाहा था सभी भाषाओं में फिल्में बनाऊं, पर अब सब रोक दिया है मैंने","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Bhojpuri Films: भावुक होकर बोले अशोक, चाहा था सभी भाषाओं में फिल्में बनाऊं, पर अब सब रोक दिया है मैंने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Thu, 23 Mar 2023 06:59 PM IST
1 of 5
अशोक प्रसाद अभिषेक
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
भाजपा सांसद और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को लेकर बीते साल उनकी बायोपिक 'अभिनेता से राजनेता' बनाने का एलान करने वाले निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक का भोजपुरी सिनेमा से मोह भंग हो चुका है। निरहुआ के अलावा उन्होंने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को लेकर भी भोजपुरी फिल्में बनाने की घोषणाएं की, पर इनमें से एक भी फिल्म अब तक शुरू नहीं हो पाई है। ‘अमर उजाला’ ने इस बारे में उनसे ये खास बातचीत की।
2 of 5
अशोक प्रसाद अभिषेक
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विज्ञापन
आप तो आईटी प्रोफेशनल हो, ये भोजपुरी सिनेमा की तरफ झुकाव कैसे हुआ?
सच तो यै है कि भोजपुरी सिनेमा से पहले मैं हिंदी फिल्में ही बनाना चाह रहा था। मैं फिल्मों के माध्यम से आईटी जुड़ी बातें दर्शकों को बताना चाहता हूं। आज की तारीख में लोग ऑनलाइन ठगी का बहुत शिकार हो रहे हैं। मैं चाहता हूं कि सिनेमा के माध्यम से आम जनता को बदलती दुनिया के नए तौर तरीकों के बारे में बताया जाए और ऐसी जानकारियां उन तक पहुंचाईं जाए जो डिजिटल दौर में उनकी मदद कर सकें।
विज्ञापन
3 of 5
अशोक प्रसाद अभिषेक
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
तो फिर हिंदी फिल्म शुरू न करके भोजपुरी फिल्में क्यों बनाना चाहते रहे ?
मैं कारोबारी इंसान हूं। मैं किसी भी व्यवसाय में तक तक हाथ नहीं डालता, जब तक मुझे उसकी ए बी सी न पता चल जाए। निवेश करने से पहले मैं तय करता हूं कि अगर ये पैसा डूब गया तो क्या इसका झटका मैं बर्दाश्त कर ले जाऊंगा। हिंदी फिल्मों में निवेश बहुत ज्यादा चाहिए और मुझे हिंदी फिल्मों के बारे में उतना अनुभव भी नहीं हैं। भोजपुरी में फिल्में जितने कम बजट में बन जाती हैं, मुझे नहीं लगता कि इतने कम बजट में कोई क्षेत्रीय सिनेमा की कोई दूसरी फिल्म बन सकती है।
4 of 5
अशोक प्रसाद अभिषेक
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विज्ञापन
दिनेश लाल यादव निरहुआ की बायोपिक 'अभिनेता से राजनेता' की शूटिंग पिछले साल दशहरा पर शुरू होने वाली थी, अब तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है, ऐसा क्यों?
हम भोजपुरी के साथ साथ देश की सभी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में बनाना चाहते हैं जिनमे मराठी, पंजाबी, तमिल और हिंदी फिल्में भी शामिल है। लेकिन अब अपने सभी फिल्म प्रोजेक्ट मैंने छह महीने तक रोक दिए हैं। भोजपुरी के लिए मेरी योजना थी कि सिर्फ सुपरस्टार्स के साथ ही काम करेंगे। इसलिए मैंने दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को लेकर तीन फिल्मों की घोषणा की। तीनों स्टार्स को साइन भी किया है लेकिन अब ये तीनों प्रोजेक्ट मैंने स्थगित कर दिए हैं। इन दिनों मेरा पूरा ध्यान अपने आईटी बिजनेस पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
अशोक प्रसाद अभिषेक
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विज्ञापन
मतलब आप वापस लंदन जाने की सोच रहे हैं ?
नहीं, अभी मुंबई में ही अपना आईटी बिजनेस सेट कर रहा हूं। कोविड की वजह से लंदन से वापस आना पड़ा। दो साल से मुंबई में ही हूं। सोच रहा था कि लंदन का माहौल ठीक हो तो वापस जाएं। इसी सोच में दो साल बीत गए। फिर मैंने यहीं पर अपनी आईटी कंपनी शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।