Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Priyanka Chopra Jonas Alia Bhatt katrina Kaif Jee Le Zaraa Update Farhan Akhtar Scout Locations for Film
{"_id":"641c432d86e1a9a28f080bad","slug":"priyanka-chopra-jonas-alia-bhatt-katrina-kaif-jee-le-zaraa-update-farhan-akhtar-scout-locations-for-film-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jee Le Zaraa: प्रियंका, आलिया और कटरीना की 'जी ले जरा' पर काम हुआ शुरू, फरहान अख्तर ने फोटो शेयर कर दिया अपडेट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jee Le Zaraa: प्रियंका, आलिया और कटरीना की 'जी ले जरा' पर काम हुआ शुरू, फरहान अख्तर ने फोटो शेयर कर दिया अपडेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 23 Mar 2023 06:25 PM IST
फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रेगिस्तान में खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''सोने (गोल्ड) की तलाश में।''
जी ले जरा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
विस्तार
Follow Us
फरहान अख्तर लंबे समय बाद जल्द ही एक बार फिर निर्देशक के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम जी ले जरा है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का एलान काफी समय पहले कर दिया गया था, लेकिन अब इस एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, फिल्म पर काम शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
यह भी पढ़ें- Bollywood Movies: बेहद कम समय में इन फिल्मों को किया गया शूट, अक्षय से लेकर कंगना तक की मूवीज लिस्ट में शामिल फिल्म पर काम हुआ शुरू
फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रेगिस्तान में खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''सोने (गोल्ड) की तलाश में।'' बता दें कि इस फिल्म के लिए फरहान इन दिनों लोकेशन की तलाश में राजस्थान में हैं। उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ सेलेब्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं। आलिया भट्ट ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, ''इसके लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।'' वहीं फरहान की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के पार्टनर रितेश सिधावी ने लिखा, ''वह डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें- TRP WEEK 11: इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में नहीं हुआ कोई उलटफेर, ट्विस्ट एंड टर्न्स से 'अनुपमा' को बंपर फायदा 12 साल बाद करेंगे निर्देशन
फिल्म की बात करें तो इसे फरहान ने अपनी बहन जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ मिलकर लिखा है। वहीं, इसका निर्माण एक्सेल इंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले होने वाला है। गौरतलब है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत अब तक कई सुपरहिट फिल्में बन चुकी हैं। फरहान ने आखिरी बार शाहरुख को साल 2011 में डॉन 2 में निर्देशित किया था। अब वह इस फिल्म के जरिए 12 साल बाद दमदार वापसी करने की कोशिश में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।