12वीं कक्षा में मेडिकल स्ट्रीम के टॉपर नवीन ने खुद अपनी सफलता का राज खोला और बताया कि ये इतिहास कैसे रचा।
हिसार जिले के सूर्य नगर स्थित होली चाइल्ड स्कूल के छात्र नवीन ने मेडिकल में 12वीं कक्षा में 500 में 491 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। नवीन के पिता रणसिंह आरएमपी डॉक्टर हैं, जबकि मां हाउस वाइफ है। सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहने वाले नवीन का पहले नंबर पर आने के बाद भी कहना है कि जिन अंकों की उसे उम्मीद थी, उतने मिले नहीं।
नवीन ने बताया कि उसने इसके लिए कड़ी मेहनत की। मुख्य रूप से अध्यापकों ने विशेष सहयोग दिया। जब भी कोई गलती हो जाती थी तो अध्यापक उसे ठीक करने की कोशिश करते और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। नवीन ने कहा कि स्कूल के अलावा जब भी टाइम मिलता, वह पढ़ाई करता। केवल चार से पांच घंटे तक का समय ही मिल पाता था और वह भी खासकर रात के समय या फिर सुबह।
डॉक्टर बनने का लक्ष्य
नवीन ने कहा कि उसका लक्ष्य डॉक्टर बनने का है। बीते दिनों नीट का एग्जाम दिया है, उसमें भी अच्छे मार्क्स हैं। विद्यार्थियों के लिए नवीन ने संदेश दिया कि अपनी मेहनत को जारी रखो और रिजल्ट के बारे में मत सोचो। नवीन के पिता रणसिंह ने कहा कि उनके बेटे की उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इसके लिए नवीन की मेहनत के साथ अध्यापकों का भी भरपूर सहयोग है। उन्होंने कहा कि नवीन पढ़ने में तो हमेशा से ही अव्वल रहा है।
यही वजह है कि इसका ध्यान केवल पढ़ाई में ही रहा है। रणसिंह ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि उनका बेटा नवीन एमबीबीएस बने। होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल आरएस सिंधु ने बताया कि स्कूल के इतिहास में नवीन ने इस साल मेडिकल साइड से 12वीं कक्षा के रिजल्ट में प्रदेश में पहला स्थान पाया है। इससे पहले आठवीं और दसवीं कक्षा में 17 बच्चे टॉपर रह चुके हैं।