लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

NTA: परीक्षाओं के झमेले में उलझी एनटीए, नहीं कर पा रही नीट, जेईई मेन और सीयूसीईटी की तारीखों का एलान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Tue, 01 Mar 2022 01:40 PM IST
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
1 of 4
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन दिनों एक बहुत बड़े झमेले में फंसी हुई है। देश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी बूखबी संभालने वाली संस्था आजकल इसी पेशोपश में है कि सत्र 2022-23 के इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए जेईई मेन, मेडिकल प्रवेश प्रक्रिया के लिए नीट यूजी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए सीयू-सीईटी परीक्षाओं के आयोजन के शेड्यूल को कैसे फाइनल टच दिया जाए। इसी कारण को लेकर लगातार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को कोसा  भी रहा है। वहीं, परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा में हो रही देरी को लेकर छात्र और अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। 
दरअसल, सबसे बड़ी समस्या यही फंसी हुई है कि जेईई मेन और नीट परीक्षा कार्यक्रम से किसी भी केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम नहीं टकराना चाहिए। अगर परीक्षा कार्यक्रम टकराता है तो छात्र उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाते हैं, क्योंकि उस बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी जेईई मेन 2022 या नीट यूजी 2022 की परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उस समय उनकी बोर्ड परीक्षा भी हो रही होगी। 

 
बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थी।
2 of 4
विज्ञापन
मार्च और अप्रैल में बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई पहले ही घोषणा कर चुका है कि कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू होंगी। वहीं, सैद्धांतिक परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी। झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी, जो अप्रैल मध्य तक चलेंगी। गुजरात में प्रायोगिक परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही हैं। एनआईओएस बोर्ड की परीक्षाएं छह अप्रैल से शुरू होंगी। देश-दुनिया में सबसे बडे़ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी मार्च से लेकर अप्रैल तक चलेंगी। बिहार बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, जबकि एमपी बोर्ड की भी जल्द समाप्त होने वाली हैं। वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के द्वारा ICSE और  ISC सेमेस्टर दो की परीक्षा अप्रैल, 2022 के आखिरी हफ्ते में शुरू की जाएगी। 
 
विज्ञापन
जेईई एडवांस 2022 का शेड्यूल जारी
3 of 4
जेईई एडवांस के शेड्यूल की घोषणा ने बढ़ाई चुनौती
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिलों के लिए आईआईटी, बॉम्बे की ओर से इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन तीन जुलाई, 2022 को किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आठ जून, 2022 से शुरू हो रही है। जबकि इसमें रजिस्ट्रेशन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकेंगे, जो जेईई मेन 2022 में शीर्ष 2,50,000 रैंक में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए होंगे। ऐसे में एनटीए के सामने मजूबरी यह है कि उसे जेईई मेन परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आठ जून से पहले जारी करना होगा। 
 
जेईई मेन 2022
4 of 4
विज्ञापन
एनटीए के पास जेईई मेन के लिए एक ही विकल्प
जानकारी के मुताबिक, इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाना है। जबकि पिछले साल चार चरणों में किया गया था। इसलिए, एनटीए पेशापेश में है कि परीक्षाएं कब आयोजित की जाएं। क्योंकि जेईई मेन या नीट का शेड्यूल बोर्ड परीक्षा से टकराना नहीं चाहिए। वहीं, जेईई मेन की पूरी प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह तक खत्म भी करनी पड़ेगी। ऐसे में एनटीए का पास यही विकल्प है कि वह जेईई मेन परीक्षा मई, 2022 में ही आयोजित कर सकता है। हालांकि, दोनों चरण की परीक्षा अंतर कम रहेगा। ऐसा नहीं करने की दिशा में आईआईटी, बॉम्बे को जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगे खिसकानी पड़ेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;