हम हमेशा सोचते हैं कि अगर हम किसी बड़ी कंपनी के सीईओ होेते तो आज हमारी सैलरी करोड़ों में होती। ये बात सच भी है, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, ट्विटर और रिलायंस के CEO का पैकेज करोड़ों का है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) के सीईओ सत्या नडेला के एक साल में वेतन-भत्ते में 66 फीसदी बढ़ोतरी हुई है । ऐसे ही पढ़ते हैं कितनी है माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, ट्विटर और रिलायंस के CEO की सैलरी?