आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत का सफर बरकरार रखा है। अबू धाबी में खेले गए लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में हैदरबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह हैदराबाद की बैंगलोर के खिलाफ एक ही हफ्ते के अंदर दूसरी जीत भी है। शुक्रवार को टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया और दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। बैंगलोर के खिलाफ इस जीत में हैदराबाद के इन पांच खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।