बर्मिंघम (इंग्लैंड) के रहने वाले फोटोग्राफर माइकल स्कॉट श्रॉपशायर (Shropshire) में घूमते हुए यूं ही फोटोग्राफी कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक किसान के खेत में मौजूद छोटे-छोटे गड्ढों पर पड़ी। उन्हें लगा कि वे खरगोशों के बिल होंगे। लेकिन बिल की तरह दिखने वाली वो चीज दरअसल गुफा थी।