मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के एक बार कहा था, 'जिस दिन धरती से सारी मधुमक्खियां गायब हो जाएंगी उसके ठीक चार साल तक ही इंसान जीवित रह पाएंगे।' कुछ ऐसा ही संदेश देने के लिए इस महिला ने अनोखा फोटोशूट करवाया।
पढ़ें: फिल्म प्रमोशन के लिए दांव पर लगा दी जान, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
इस मैटर्निटी फोटोशूट के दौरान महिला के बेबी बंप पर करीब 20 हजार मधुमक्खियां बैठी रहीं। महिला को तीन बार डंक भी लगा लेकिन उन्होंने फोटोग्राफर को निराश नहीं किया। 'डेली मेल' को दिये इंटरव्यू में महिला ने बताया कि उनके कई दोस्तों और रिश्तेदारों ने पूछा कि कहीं मधुमक्खियों के कारण उनके होने वाले बच्चे को कोई नुकसान तो नहीं हुआ!
पढ़ें: छत से आती थी अजीब सी आवाजें, पता चली सच्चाई तो निकल गई चीख
इस महिला का नाम एमिली म्यूलर है और यह अमेरिका की रहने वाली हैं। मधुमक्खियों से उनका नाता केवल फोटोशूट का ही नहीं, बल्कि रोजी-रोटी का भी है। मधुमक्खियों का छत्ता हटाना उनका पेशा है। इसलिए उन्हें पता है इन जीव के साथ कैसे पेश आना है।
पढ़ें: फैशन के फेर में आंखों पर चिपका रही थी ये मरी हुई चीज, बेटी ने देखा तो निकल पड़ी चीख
एमिली ने बताया कि मधुमक्खियां विनम्र होती हैं। जब तक उन्हें छेड़ा न जाए वह किसी को हानि नहीं पुहंचाती हैं। यही संदेश देने के लिए उन्होंने फोटोशूट करवाया। हालांकि, यह प्री-प्लान्ड नहीं था। इसका आइडिया उन्हें तब आया जब उन्हें एक क्लाइंट का कॉल आया।
एमिली ने बताया कि फोटोशूट से पहले मधुमक्खियों को चीनी खिलाई गई थी जिसके कारण काम आराम से पूरा हो गया। वीडियो में देखें कैसे यह फोटोशूट हुआ