रास्ते हमें एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए होते हैं। इन रास्तों में कुछ तो ऐसे होते हैं जिन पर जाने से आप मंजिल से भटक जाते हैं और पता ही नहीं चलता आप कहां जा रहे हैं। दिल्ली कंटोनमेंट रोड ऐसी ही एक जगह है। यहां जितनी
भूतिया घटनाएं होती हैं उतनी किसी दूसरी सड़क पर नहीं होती। अगर आप भी इस रास्ते से गुजरने की सोच रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लें।
पढ़ें- एक असली शापित गुड़िया जिस पर बनी है फिल्म, जानें इसकी पूरी कहानी...
कंटोनमेंट रोड दिल्ली की सबसे भूतिया मानी जाती है और लोगों का कहना है कि रात के वक्त यहां पर एक औरत सफेद साड़ी में दिखाई देती है। लोगों का मानना है कि शायद इस औरत की किसी दुर्घटना में मौत हो गई होगी तब से उसकी आत्मा इसी इलाके में लोगों से मदद की गुहार लगा रही है।
पढ़ें- कमरे में अकेले थी बच्ची, तभी डरावनी चीजें करने लगी गुड़िया, देखें वीडियो
जो रात में यहां से गुजरने वाले मोटरसाइकल और कार सवारों से लिफ्ट मांगती है। कहते हैं जिन लोगों ने इस महिला को लिफ्ट दी है आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।
अगर कोई व्यक्ति उसके लिफ्ट मांगने पर नहीं रुकता है तो भूतनी को गुस्सा आ जाता है और वह गाड़ी की रफ्तार के साथ भागते हुए उस व्यक्ति का पीछा करती है और उसे गिरा देती है। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरा हो जब इस सड़क पर कुछ अजीब न हुआ हो।
कुछ लोगों का मानना है कि वो औरत द्वारका सेक्टर 9 के आस-पास भी भटकती हुई नजर आती है। भूत-प्रेत इस दुनिया में होते हैं या नहीं इस बात की पुष्टि करना तो बेहद मुश्किल है, लेकिन 'भूत' का नाम सुनते ही अच्छे से अच्छे लोगों के मन में डर की लहर जरूर दौड़ जाती है।