दो जानवरों की लड़ाई के कई
वीडियो आपने देखे होंगे। लेकिन इन दिनों दो हिरणों की
लड़ाई सुर्खियां बटोर रही हैं।
दो हिरण अपने दो पैरों पर खड़े होकर, एक दूसरे को जमकर चांटा मार रहे हैं। इसी बीच लड़ते लड़ते इनमें से एक बाड़े से बाहर जा गिरा। करीब दो मिनट लंबे इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
छोटे बच्चों की तरह लड़ते दो हिरणों का यह मजेदार वीडियो टेनेसी वाइल्डलाइफ रीसोर्सेस एजेंसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
इन दो हिरणों के नाम एमी और बुब्बा हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये दो हिरण खाने के लिए लड़ रहे थे।
मू़ड फ्रेश करना है तो जरूर देखें यह दिलचस्प वीडियो