वैसे तो आपने कुत्तों की वफादारी के किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे कुत्ते से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी जीभ ने उसे वर्ल्ड फेमस बना दिया है।
पढ़ें-
महिला ने इस अंदाज में लगाई झाड़ू , इंटरनेट पर वीडियो वायरल
सेंट बर्नार्ड नाम के इस कुत्ते का नाम मोची है जिसने हाल ही में गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड का ताज हासिल किया है।
पढ़ें-
होटल रूम में सुबह-सुबह दिखा कुछ ऐसा, कपल की निकली चीख
8 साल के मोची को साउथ डकोटा के रहने वाली कारला और क्रेग ने अडाप्ट किया है। जो खाने में पेट फूड से ज्यादा पीनट बटर पसंद करता है।
पढ़ें-
25 साल तक गुफा में बंद रहा ये शख्स, जब खुला दरवाजा तो...
आपको बता दें कि मोची ने हाल में सबसे लंबी जीभ होने का गिनीज वर्ड ऑफ रिकार्ड बनाया है। इसकी जीभ की लंबाई 7.31 इंच है।
कालरा का कहना है कि मोची को उन्होंने करीब 6 साल पहले गोद लिया था और वो उनकी जिंदगी में खुशी लेकर आया है।