देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने हाल ही में भारत में Nexon, Harrier और Safari एसयूवी का जेट एडिशन लॉन्च किया है, जो उन्हें अपडेटेड फीचर्स, नए रंगों और इंटीरियर ट्रिम्स के साथ लग्जरी का फील देता है। इसने टाटा कार प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। कंपनी ने इसके बाद Tata Nexon EV (नेक्सन ईवी) को भी इसी ट्रीटमेंट के साथ उतारा। टाटा मोटर्स के मुताबिक, जेट एडिशन कारों को स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में ज्यादा भव्य और शानदार एक्सपीरियंस देने के इरादे से बिजनेस जेट के आधार पर तैयार किया गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं नए Tata Nexon EV Jet Edition (टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन) के बारे में अहम बातें।
कीमत और वैरिएंट्स
टाटा नेक्सन ईवी जेट एडिशन Nexon EV MAX और Nexon EV Prime दोनों वर्जन में उपलब्ध है, और इसकी कीमतें 17.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं। Nexon EV Prime (नेक्सन ईवी प्राइम) का जेट एडिशन XZ+ Lux (एक्सजेड+ लक्स) ट्रिम में उपलब्ध है, जबकि Nexon EV Max (नेक्सन ईवी मैक्स) वर्जन को दो ट्रिम्स - XZ+ Lux MAX Jet और XZ+ Lux MAX Jet AC FC WMU मिलते हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 19.54 लाख रुपये और 20.04 लाख रुपये है।
रेंज और स्पीड
Nexon EV Max (नेक्सन ईवी मैक्स) में एक 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्जिंग पर (मानक परीक्षण स्थितियों के तहत) 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज देता है। यह एक पर्मानेंट मैगनेट सिक्रॉनस एसी मोटर को पावर देता है। जिसमें 141 bhp और 250 Nm का आउटपुट मिलता है। यह कार 9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
बैटरी चार्जिंग
Nexon EV Max या तो 3.3 kW चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के साथ आता है। बाद वाला 6.5 घंटे में कार की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। 50 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके कार को सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
Nexon EV Prime मल्टी-मोड रीजेन, क्रूज कंट्रोल, इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (iTPMS), स्मार्टवॉच इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी फीचर्स और 110 सेकंड के चार्जिंग टाइमआउट के साथ आता है। इसमें 127 bhp के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 30.2 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है। जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह अधिकतम 312 किमी (ARAI प्रमाणित) की रेंज देती है।