मार्च 2020 में भारतीय बाजार में पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी लॉन्च की जानी था। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी तारीख को स्थगित कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पीढ़ी की होंडा सिटी को बड़े लेवल पर अपडेट किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस गाड़ी में क्या खास बदलाव हुए हैं...
फुल एलईडी हैडलैंप्स
होंडा सिविक की तरह ही न्यू जेनरेशन होंडा सिटी में फुल एलईडी हैडलैंप्स मिलेंगे। होंडा सिटी यह फीचर पाने वाली इस सेगमेंट की पहली कार होगी। कार को नया लुक देने के लिए इमें 9 एलईडी लैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL), एलईडी टेल लाइट्स और एलईडी साइड मार्कर लैंप्स भी मिलेंगे।
भारत की पहली कनेक्टेड होंडा कार
यह भारत की पहली कनेक्टेड होंडा कार होगी। जो इस तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। होंडा सिटी एक टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट के साथ बाजार में आएगी। जो वाहन को ट्रैक करने और कार में कई सुविधाओं को नियंत्रित करने सहित कई अन्य विशेषताएं दिखेंगे।
नई कार में मिलेगा एलेक्सा सपोर्ट
एलेक्सा रिमोट के साथ आने वाली ऑल-न्यू होंडा सिटी भारत की पहली कार होगी। एलेक्सा से होम डिवाइस को सिंक किया जा सकता है। इस दौरान आप कार के अंदर से ही कई चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं। यह डिवाइस गाने बदलने, रिमाइंडर सेट करने और ऑनलाइन ऑर्डर करने सहित कई अन्य काम कर सकती है।
7.0 इंच हाई डेफिनिशन MID
नई सिटी में 7.0 इंच एचडी एमआईडी के साथ ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसके साथ G-Force मीटर भी होगा। कार में कपहोल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट भी है। नई होंडा सिटी की कीमतों की बात की जाए तो मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। इसकी कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
सेफ्टी फीचर्स
होंडा सिटी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। वहीं फ्रंट एयरबैग, फ्रंट-सीट I-SIDE एयरबैग मिलेंगे। बता दें कि ASEAN NCAP ने होंडा की इन सुविधाओं को देखते हुए फाइव स्टार रेटिंग दी है।