बजाज ऑटो ने भारत में अपनी नई Platina 110 H-Gear को लांच कर दिया है। इस बार इस बाइक में कुछ नए फीचर्स को जगह दी है। नई Platina 110 का सीधा मुकाबला TVS की Victor से होगा। चाइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर बेस्ट है।
कीमत
Bajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 53,376 रुपये है। जबकि इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 55,373 रुपये है। वही TVS Sport के बेस वेरिएंट की कीमत 54,042 रुपये से लेकर 56,682 रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम हैं। तो यहां पर इन दोनों बाइक्स की कीमत में बहुत बड़ा अंतर नहीं है।
इंजन
Bajaj Platina 110 H-Gear (2 वाल्व)
- इंजन: 115cc
- पावर: 8.6 PS @ 7000
- टॉर्क: 9.81Nm @ 5000
- गियर: 5 speed gear
- कर्ब वजन: 118.5 kg
TVS Victor (3 वाल्व)
- इंजन: 110cc
- पावर: 9.6 PS @ 7500
- टॉर्क: 9.4Nm @ 6000
- गियर: 4 speed gear
- कर्ब वजन: 113 kg
यहां पर TVS Victor का इंजन Bajaj Platina 110 से ज्यादा दमदार नजर आता है, वही 3 वाल्व होने की वजह से यह बेहतर परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज का भी भरोसा देता है। लेकिन 5 स्पीड होने की वजह से नई Platina 110 H हाइवे कुछ बेहतर रहेगी।
ब्रेकिंग
Bajaj Platina 110
- फ्रंट: 240 mm Disc
- रियर: 110 mm Drum with CBS
TVS Victor
- फ्रंट: 240 mm Disc
- रियर: 110 mm Drum with CBS
ब्रेकिंग के लिहाज से दोनों ही बाइक्स समान हैं यहां पर कोई फर्क नहीं है। दोनों ही बाइक्स में 17 इंजन के टायर्स लगे हैं।
सस्पेंशन
Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS के फ्रंट में 135 मिलीमीटर, SOS टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर के साथ नाइट्रॉक्स गैस सस्पेंशन दिया है। TVS Victor के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑइल damped हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेज अडजस्टेबल हाइड्रोलिक सीरीज स्प्रिंग सस्पेंशन लगे हैं। बजाज का नाइट्रॉक्स गैस सस्पेंशन अच्छा तो है लेकिन कई बार यह हार्ड फील देता है जिसकी वजह से आराम नहीं मिलता जबकि Victor में लगे हाइड्रोलिक सीरीज स्प्रिंग सस्पेंशन हर तरह से रास्तों पर ज्यादा आराम देते हैं।