टोयोटा ने 2018 मॉडल यारिस के टीआरडी वेरियंट को थाइलैंड में चल रहे बैंकॉक मोटर शो पेश किया है। आइए जानते हैं इस कार में क्या खास है।
टीआरडी का मतलब टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट होता है और यह कार निर्माता कंपनी का गुणवत्ता विभाग है। यह कारों के स्पीड वर्जन तैयार करता है। थाइलैंड में पेश की गई टोयोटा यारिस को यारिस एक्टिव नाम दिया गया है।
इस टीआरडी वेरियंट में कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें कई शानदार बदलाव किए गए हैं। हालांकि अभी ये पता नहीं है कि स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में इस कार के पावर और टॉर्क में भी बदलाव किए गए हैं या नहीं।