वास्तुशास्त्र में शयन कक्ष का बहुत ही महत्व बताया गया है इसका कारण यह है कि शयन कक्ष हर व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। यहीं व्यक्ति अपने दिन भर की थकान मिटाता है और नई उर्जा प्राप्त करता है। दांपत्य जीवन के प्रेम और सुख के मामले में भी शयन कक्ष बहुत ही महत्व रखता है। इसलिए शयन कक्ष के मामले में ऐसी 5 गलतियां हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए।