पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
खखरेरू (फतेहपुर)। खागा से महेवा घाट कौशांबी जा रही यात्रियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस सोमवार दोपहर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में पचास यात्रियों में 35 घायल हो गए। पुलिस व इलाकाई लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान अफरातफरी मची रही। सीएचसी हरदों में अव्यवस्था रही। इससे घायलों को परेशान होना पड़ा।
खागा से यात्रियों को लेकर बस खखरेरू थाना क्षेत्र के पनिहा बाबा पुल के पास मोड़ पर पहुंची थी, तभी हादसा हो गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से बोलेरो आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बस खंती में चली गई। रफ्तार धीमी होने से खंती में बस करवट होकर पलटी। बस कौशांबी जिले की है। एंबुलेंस से घायलों को हरदों सीएचसी भेजा गया। सीएचसी से दस लोगों को ज्यादा चोट लगने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे में जिला अस्पताल में गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर बिशरख थाने के न्यू हैवतपुर निवासी मनोज कुमार, अलीगढ़ चंदास नगला पद्म निवासी बृजेश उर्फ बंटी, गाजियाबाद विजय नगर के गली नंबर तीन निवासी राजकुमार, अवधेश शुक्ला, जितेंद्र कुमार बुलंदशहर जिले के बीबीनगर सैदपुर निवासी अनुज कुमार सभी दोस्त घायल हुए। धाता थाने के कारीकान निवासी शंकर, किशनपुर थाने के सोनमऊ गांव निवासी किशोरी की पुत्री सरिता, संतोष की पत्नी संतोषिया, शहर के पीरनपुर कबाड़ी मार्केट निवासी औसाद की पत्नी मजहबी, रिजवान की पत्नी संजीदा, शमशाद का बेटा दिलशाद को जिला अस्पताल लाया गया। घायल धाता थाने के सरवनपुर निदौरा निवासी अंसार व उनकी पत्नी रुखसाना, बुदुन, बिरधौलपुर निवासी निर्मल कुमार की पत्नी मधु देवी, खखरेरू के कनपुरवा निवासी मोहम्मद शफीक की पत्नी खुर्शीदा, किशनपुर के एकौरा निवासी प्रकाश चंद्र दुबे, मूलचंद्र, धाता के टेल्ली निवासी शंकर, धाता के अढौली निवासी बैजनाथ, धर्म सिंह, कानपुर नगर रामादेवी के उस्मान, कानपुर श्याम नगर के कामता वर्मा, कानपुर हरजेंदर नगर निवासी मोहम्मद महमूद, कौशांबी जिले के धुमाई थाना क्षेत्र के कृष्ण कुमार, बांदा जिले के राघवपुर निवासी शिवकुमार, धाता के अजईपुर निवासी राजाराम व उसकी पत्नी चौबी देवी, खागा के डाककर्मी मोहम्मद हुसैन घायल हुए। धाता कस्बे के पप्पू, कुसुमा देबी, लीलावती, अशोक, भोला, कामता, अमित भी मामूली रूप से चुटहिल हो गए। बस करीब रोड से पांच फिट की गहराई में गिरी। हादसे के बाद बस में फं से घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़े। एक दूसरे के ऊपर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सका।
चित्रकूट घूमने जा रहे थे दोस्त, बैग चोरी
बस हादसे में गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर बिशरख थाने के न्यू हैवतपुर निवासी मनोज कुमार घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बस में बैग रखा था। उसका बैग नहीं मिला है। हादसे के बाद किसी ने बैग चुरा लिया। उसमें दस हजार रुपये, कपड़े व काफी सामान था। वह इनवर्टर कारोबारी हैं। वह साथियों संग हथगाम थाने के शाहपुर लाठी गांव में दोस्त की शादी में आए थे। शादी के बाद खागा से चित्रकूट घूमने के लिए जा रहे थे। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल ने मौके पर बैग में चार हजार रुपये होने की बात कही थी। उनके पास रुखसाना का लाल रंग का पर्स मिला है। दो बोरियों में राशन मिला है। बस पलटने में दबा मोहम्मद हुसैन डाककर्मी का डाक पार्सल मिला जिसकी विभाग को सूचना दी गई है।
-------------
खखरेरू (फतेहपुर)। खागा से महेवा घाट कौशांबी जा रही यात्रियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस सोमवार दोपहर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में पचास यात्रियों में 35 घायल हो गए। पुलिस व इलाकाई लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान अफरातफरी मची रही। सीएचसी हरदों में अव्यवस्था रही। इससे घायलों को परेशान होना पड़ा।
खागा से यात्रियों को लेकर बस खखरेरू थाना क्षेत्र के पनिहा बाबा पुल के पास मोड़ पर पहुंची थी, तभी हादसा हो गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से बोलेरो आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बस खंती में चली गई। रफ्तार धीमी होने से खंती में बस करवट होकर पलटी। बस कौशांबी जिले की है। एंबुलेंस से घायलों को हरदों सीएचसी भेजा गया। सीएचसी से दस लोगों को ज्यादा चोट लगने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे में जिला अस्पताल में गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर बिशरख थाने के न्यू हैवतपुर निवासी मनोज कुमार, अलीगढ़ चंदास नगला पद्म निवासी बृजेश उर्फ बंटी, गाजियाबाद विजय नगर के गली नंबर तीन निवासी राजकुमार, अवधेश शुक्ला, जितेंद्र कुमार बुलंदशहर जिले के बीबीनगर सैदपुर निवासी अनुज कुमार सभी दोस्त घायल हुए। धाता थाने के कारीकान निवासी शंकर, किशनपुर थाने के सोनमऊ गांव निवासी किशोरी की पुत्री सरिता, संतोष की पत्नी संतोषिया, शहर के पीरनपुर कबाड़ी मार्केट निवासी औसाद की पत्नी मजहबी, रिजवान की पत्नी संजीदा, शमशाद का बेटा दिलशाद को जिला अस्पताल लाया गया। घायल धाता थाने के सरवनपुर निदौरा निवासी अंसार व उनकी पत्नी रुखसाना, बुदुन, बिरधौलपुर निवासी निर्मल कुमार की पत्नी मधु देवी, खखरेरू के कनपुरवा निवासी मोहम्मद शफीक की पत्नी खुर्शीदा, किशनपुर के एकौरा निवासी प्रकाश चंद्र दुबे, मूलचंद्र, धाता के टेल्ली निवासी शंकर, धाता के अढौली निवासी बैजनाथ, धर्म सिंह, कानपुर नगर रामादेवी के उस्मान, कानपुर श्याम नगर के कामता वर्मा, कानपुर हरजेंदर नगर निवासी मोहम्मद महमूद, कौशांबी जिले के धुमाई थाना क्षेत्र के कृष्ण कुमार, बांदा जिले के राघवपुर निवासी शिवकुमार, धाता के अजईपुर निवासी राजाराम व उसकी पत्नी चौबी देवी, खागा के डाककर्मी मोहम्मद हुसैन घायल हुए। धाता कस्बे के पप्पू, कुसुमा देबी, लीलावती, अशोक, भोला, कामता, अमित भी मामूली रूप से चुटहिल हो गए। बस करीब रोड से पांच फिट की गहराई में गिरी। हादसे के बाद बस में फं से घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़े। एक दूसरे के ऊपर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सका।
चित्रकूट घूमने जा रहे थे दोस्त, बैग चोरी
बस हादसे में गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर बिशरख थाने के न्यू हैवतपुर निवासी मनोज कुमार घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बस में बैग रखा था। उसका बैग नहीं मिला है। हादसे के बाद किसी ने बैग चुरा लिया। उसमें दस हजार रुपये, कपड़े व काफी सामान था। वह इनवर्टर कारोबारी हैं। वह साथियों संग हथगाम थाने के शाहपुर लाठी गांव में दोस्त की शादी में आए थे। शादी के बाद खागा से चित्रकूट घूमने के लिए जा रहे थे। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल ने मौके पर बैग में चार हजार रुपये होने की बात कही थी। उनके पास रुखसाना का लाल रंग का पर्स मिला है। दो बोरियों में राशन मिला है। बस पलटने में दबा मोहम्मद हुसैन डाककर्मी का डाक पार्सल मिला जिसकी विभाग को सूचना दी गई है।
-------------