08:33 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: मेजबान कतर की लगातार दूसरी हार
मेजबान कतर को सेनेगल ने 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने ग्रुप-ए में अपना खाता खोला। कतर के लिए इस मैच में एक ही बात अच्छी हुई कि इसके लिए मोहम्मद मुंटारी ने पहला गोल किया। उसके लिए विश्व कप इतिहास में यह पहला गोल है। कतर ने पिछले मैच के मुकाबले इस बार अच्छा खेल दिखाया और खुद के लिए कई मौके बनाए। हालांकि, वह सेनेगल के अनुभव के सामने नहीं टिक पाया।
मेजबान कतर की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था। कतर लगातार दो हार के बाद विश्व कप से बाहर हो गया। नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच मैच के ड्रॉ होने के बाद उसकी उम्मीदें समाप्त हो गईं। अब उसे सेनेगल के खिलाफ एक मैच खेलना है। उस मैच को जीतने के बावजूद उसके तीन अंक ही होंगे। कतर दो ही मैच के बाद विश्व कप से बाहर होने वाला पहला मेजबान देश है। 2010 में दक्षिण अफ्रीका के बाद पहले ही दौर में बाहर होने वाला कतर दूसरा मेजबान देश होगा। विश्वकप में लगातार पहले दो मैच हारने वाली कतर पहली टीम बन गई।
08:17 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: सेनेगल ने किया तीसरा गोल
सेनेगल ने कतर के पहले गोल का शानदार तरीके से जवाब दिया। उसके लिए बाम्बा डिएंग ने 84वें मिनट में गोल कर दिया। इस गोल से सेनेगल ने अपनी बढ़त को 3-1 कर लिया है और वह मैच जीतने के करीब पहुंच गया है।
08:13 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: कतर का विश्व कप में पहला गोल
मेजबान कतर के लिए इस विश्व कप की सबसे बड़ी खुशी लेकर मोहम्मद मुंटारी आए। उन्होंने 78वें मिनट में हेडर से गोल कर इतिहास रच दिया। वह विश्व कप इतिहास में कतर के लिए पहला गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। कतर ने पिछले कुछ मिनटों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अगर एक गोल और कर देता है तो मैच में बराबरी पर आ जाएगा।
07:58 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: सेनेगल ने किया दूसरा गोल
सेनेगल ने एक और गोल के साथ खेल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यह फामारा डिडिहोउ ने हेडर के साथ स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने 48वें मिनट में गोल किया। कतर अब मैच से बाहर होता दिख रहा है। आज अगर वह हार जाता है तो नॉकआउट की रेस से बाहर हो जाएगा।
07:24 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: हाफटाइम तक सेनेगल 1-0 से आगे
सेनेगल और कतर के बीच मुकाबले में हाफटाइम का खेल हो चुका है। सेनेगल की टीम बूलाए डिए के गोल की बदौलत 1-0 से आगे है। कतर को दूसरे हाफ में वापसी करनी होगी। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
07:12 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: सेनेगल ने किया पहला गोल
सेनेगल ने मैच का पहला गोल किया। उसके लिए बूलाए डिया ने 41वें मिनट में शानदार गोल दागा। उन्होंने कतर के डिफेंडरों की गलती का फायदा उठाया और गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। सेनेगल की टीम फिलहाल मैच में 1-0 से आगे हो गई है। कतर की टीम को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे कम से कम बराबरी करनी होगी।
06:50 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: 20 मिनट तक नहीं हुआ एक भी गोल
सेनेगल की टीम अपने से कमजोर कतर के खिलाफ अब तक गोल नहीं कर पाई है। मैच में 20 मिनट का खेल हो चुका है। अफ्रीकी चैंपियन सेनेगल ने गोल के लिए चार शॉट लगाए हैं। इसमें से सिर्फ एक ही टारगेट पर रहा है। दूसरा कतर ने एक शॉट लगाया है और वह भी टारगेट पर नहीं रहा। सेनेगल ने 65 फीसदी पजेशन अपने पास रखी है।
06:32 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: पहले हाफ का खेल शुरू
कतर और सेनेगल के बीच पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार मिली थी। सेनेगल को नीदरलैंड और कतर को एक्वाडोर ने हराया है। इस मैच में कतर और सेनेगल की टीम किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
06:29 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal Live Score: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
कतर: मेशाल बर्शम (गोलकीपर), पेड्रो मिगुएल, इस्माइल मोहम्मद, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, असिम मदिबो, हसन अल हयदोस (कप्तान), अल्मोएज अली, अकरम अफीफ।
सेनेगल: एडुआर्ड मेंडी (गोलकीपर), यूसुफ सबली, कालिदौ कुलिबली (कप्तान), इस्माइल जैकब्स, अब्दौ डियालो, इद्रिस गूयए, नम्पालिस मेंडी, क्रेपिन दत्ता, बोलाये दीया, इस्माइला सर्र, फमारा डिधिउ।
06:10 PM, 25-Nov-2022
Qatar vs Senegal: सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हारा कतर, दो मैच के बाद ही विश्व कप से बाहर हुई मेजबान टीम
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। फुटबॉल विश्व कप के छठे दिन शुक्रवार (25 नवंबर) को मेजबान कतर का सामना सेनेगल से होगा। ग्रुप-ई में कतर की टीम सेनेगल को हराकर फीफा विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। दोहा के अल-थुमामा स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेंगी। हालांकि, फीफा रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सेनेगल के लिए कतर को हराया मुश्किल नहीं होगा। कतर फीफा रैंकिंग में 50वें स्थान पर है।