01:02 PM, 17-Oct-2022
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। जवाब में डेथ ओवर्स में भारत की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदलौत ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई।
आखिरी पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 43 रन की जरूरत थी। तब उसके आठ विकेट बचे थे। फिंच और मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 16वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और एक विकेट लिया। 17वें ओवर में अश्विन ने 10 रन दिए। 18वें ओवर में अर्शदीप गेंदबाजी के लिए आए और 13 रन दिए। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए 19वां परेशानी का सबब रही है।
हालांकि, इस मैच में हर्षल पटेल 19वां ओवर लेकर आए और सिर्फ पांच रन खर्च किए। इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। हर्षल ने पहले फिंच को क्लीन बोल्ड किया। फिर इस ओवर में विराट कोहली के डायरेक्ट हिट पर टिम डेविड रन आउट हुए। 20वें ओवर में मोहम्मद शमी पहली बार गेंदबाजी के लिए आए। उन्हें 11 रन बचाने थे। सामने पैट कमिंस और जोश इंगलिस थे।
शमी के आखिरी ओवर का रोमांच
- पहली गेंद पर शमी ने दो रन दिए।
- दूसरी गेंद पर फिर दो रन बने।
- तीसरी गेंद पर कमिंस ने शॉट खेला। इस पर बाउंड्री पर कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका।
- चौथी गेंद पर एश्टन एगर रन आउट हुए।
- पांचवीं गेंद पर शमी ने जोश इंगलिस ने को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया।
- इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने केन रिचर्डसन को क्लीन बोल्ड किया।
इस तरह शमी की आखिरी चार गेंदों पर चार विकेट गिरे। इनमें से तीन विकेट शमी ने लिए और एक रन आउट रहा। शमी ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन लुटाए और भारत यह मैच छह रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 35 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी नेे एक ओवर फेंककर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 34 रन लुटाए और उन्हें एक विकेट मिला। हर्षल पटेल ने तीन ओवर में 30 रन दिए और एक विकेट झटका। चहल ने तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। अब भारतीय टीम 19 अक्तूबर को दूसरे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी।
12:36 PM, 17-Oct-2022
ऑस्ट्रेलिया को झटका
ऑस्ट्रेलिया को 16वें ओवर में तीसरा झटका लगा। भुवनेश्वर ने मैक्सवेल को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल 16 गेंदों में 23 रन बना सके। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन है।
12:25 PM, 17-Oct-2022
कप्तान फिंच का अर्धशतक
14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 134 रन बना लिए हैं। फिलहाल एरॉन फिंच 43 गेंदों में 62 रन और ग्लेन मैक्सवेल 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 30+ रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंदों में 53 रन की जरूरत है।
12:10 PM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को 90 रन की जरूरत
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 97 रन बना लिए हैं। फिलहाल एरॉन फिंच 34 गेंदों में 43 रन और ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजी काफी महंगे साबित हुए हैं। मिचेल मार्श को भुवनेश्वर ने बोल्ड किया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 11वें ओवर में स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया। स्मिथ 11 रन बना सके। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को फिलहाल 54 गेंदों में 90 रन की जरूरत है।
11:58 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को 111 रन की जरूरत
आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए हैं। फिलहाल एरॉन फिंच 24 गेंदों में 31 रन और स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजी काफी महंगे साबित हुए हैं। मिचेल मार्श एकमात्र आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें भुवनेश्वर ने बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया को फिलहाल 72 गेंदों में 111 रन की जरूरत है।
11:47 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
छठे ओवर में 41 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने मिचेल मार्श को बोल्ड किया। मार्श 18 गेंदों पर 35 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी में मार्श ने चार चौके और दो छक्के लगाए। फिलहाल स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच क्रीज पर हैं।
11:33 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत
187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल मिचेल मार्श 12 गेंदों में 21 रन और कप्तान एरॉन फिंच छह गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
11:05 AM, 17-Oct-2022
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 187 रन का लक्ष्य दिया
भारत ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 187 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन और सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और राहुल ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों में 78 रन की साझेदारी निभाई। पहले चार ओवर में तो रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे, क्योंकि उन्हें स्ट्राइक नहीं मिल रहा था। राहुल ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसके बाद ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके। वह 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 13 गेंदों में 19 रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या भी फेल रहे और दो ही रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि, कार्तिक 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़ा। वह आखिरी ओवर में फुल टॉस पर छक्का जड़ने के चक्कर में कैच आउट हो गए।
सूर्या ने 33 गेंदों पर 50 रन की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन दो गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अक्षर पटेल छह रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगर को एक-एक विकेट मिला।
10:49 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: कार्तिक भी पवेलियन लौटे
भारत ने 17 ओवर के बाद पांच विकेट गंवाकर 157 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 21 गेंदों में 32 रन और अक्षर पटेल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिनेश कार्तिक 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केन रिचर्डसन ने मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।
10:36 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: सूर्यकुमार से उम्मीद
14 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 128 रन बना लिए हैं। फिलहाल दिनेश कार्तिक एक रन और सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केन रिचर्डसन ने टिम डेविड के हाथों कैच कराया।
10:31 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: विराट कोहली आउट
13वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। कोहली 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। इससे पहले रोहित भी 15 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, केएल राहुल ने 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी। फिलहाल हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
10:18 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: कोहली-सूर्यकुमार पर दारोमदार
10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 89 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली छह रन और सूर्यकुमार यादव पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले केएल राहुल 33 गेंदों में 57 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर एश्टन एगर की गेंद पर कैच आउट हुए।
10:11 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: भारत को दूसरा झटका
नौवें ओवर में 80 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। उन्हें एश्टन एगर ने मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। रोहित 14 गेंदों में 15 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। फिलहाल विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/2 है।
10:09 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: केएल राहुल आउट
आठवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल 33 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। राहुल को मैक्सवेल ने एश्टन एगर के हाथों कैच कराया। फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 79 रन है।
10:05 AM, 17-Oct-2022
IND vs AUS Live: राहुल का अर्धशतक
सात ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वह फिलहाल 31 गेंदों में 55 रन और रोहित शर्मा 11 गेंदों में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।