10:35 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: स्मिथ और हेड ने भारत पर बनाया दबाव
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। वह कंगारू टीम के खिलाफ सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 156 गेंद पर 146 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं, स्टीव स्मिथ 227 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 14 चौके लगाए हैं। हेड और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी की।
मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाई। ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए और विकेटकीपर केएस भरत को कैच थमा बैठे।
लाबुशेन और वॉर्नर ने की अर्धशतकीय साझेदारी
ख्वाजा के बाद क्रीज पर आए मार्नश लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। वॉर्नर 60 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। सिराज की गेंद पर भरत ने उनका कैच लपका। लाबुशेन को लंच के ठीक बाद मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 62 गेंद पर 26 रन ही बना सके। अब टीम इंडिया की नजर मैच के दूसरे दिन वापसी करने पर होगी। उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर से रोकना होगा।
10:09 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: हेड और स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 301 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रेविस हेड 143 गेंदों में 128 रन और स्टीव स्मिथ 210 गेंदों में 87 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी हो चुकी है।
09:39 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया ने 73 ओवर की समाप्ती के बाद तीन विकेट पर 276 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्टीव स्मिथ 75 रन और ट्रेविस हेड 115 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं।
09:06 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Live: हेड का शतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 106 गेंदों पर टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। हेड का शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इतिहास का भी पहला शतक है। 2021 में हुए फाइनल में कोई भी बल्लेबाज तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाया था। हालांकि, इस फाइनल में हेड ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर 238 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्टीव स्मिथ 53 रन और ट्रेविस हेड 100 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
08:12 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रन के पार
चायकाल के बाद तीसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। ट्रेविस हेड ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर के बाद तीन विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। हेड और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। हेड 81 गेंदों में 70 रन और स्मिथ 114 गेंदों में 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:47 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: स्मिथ और हेड की शानदार बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक तीन विकेट गंवाकर 170 रन बना लिए हैं। लंच के बाद दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में 97 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया। इस सत्र में सिर्फ लाबुशेन आउट हुए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। ट्रेविस हेड ने 60 गेंदों पर टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक जड़ा। इन दोनों ने चायकाल तक संभल कर बल्लेबाजी की है और नाबाद 94 रन की साझेदारी कर ली है। चायकाल तक हेड 60 रन और स्मिथ 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह ऐसा वक्त रहा जब टीम इंडिया को अश्विन की कमी खली।
07:20 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: ट्रेविस हेड का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर 160 रन बना लिए हैं। फाइनल जैसे अहम मुकाबले में भी ट्रेविस हेड ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। वह 61 गेंदों पर 52 रन और स्टीव स्मिथ 74 गेंदों में 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
07:01 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Live: स्मिथ और हेड के बीच 60+ रन की साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 39 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 28 रन और ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 38वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर 16 रन बटोरे। इस ओवर में हेड-स्मिथ ने मिलकर तीन चौके लगाए। दोनों के बीच अब तक 68 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट चुके हैं। ख्वाजा को सिराज, वॉर्नर को शार्दुल और लाबुशेन को शमी ने आउट किया।
06:39 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 रन के पार
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 35 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 15 रन और ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट चुके हैं। ख्वाजा को सिराज, वॉर्नर को शार्दुल और लाबुशेन को शमी ने आउट किया।
06:18 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 30 ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 12 रन और ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट चुके हैं। ख्वाजा को सिराज, वॉर्नर को शार्दुल और लाबुशेन को शमी ने आउट किया।
05:49 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
लंच के बाद दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। लंच के बाद अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। वह 62 गेंदों में 26 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल 76 रन पर तीन विकेट है। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर भी आउट हो चुके हैं।
05:05 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/2
पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 73 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सिराज का शिकार बने। वहीं, डेविड वॉर्नर 43 रन बनाकर शार्दुल का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन 26 और स्मिथ दो रन बनाकर खेल रहे हैं। दिन के दूसरे सत्र में भारतीय टीम जल्दी से जल्दी इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश बड़ी साझेदारी करने की होगी।
04:55 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
71 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा है। शार्दुल ठाकुर ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा है। वॉर्नर ने 60 गेंद में आठ चौकों की मदद से 43 रन बनाए। शार्दुल की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत ने उनका कैच पकड़ा। अब मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 73 रन है।
04:22 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार
एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इस साझेदारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम खराब शुरुआत से उबर गई है और अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 54 रन है।
04:18 PM, 07-Jun-2023
IND vs AUS Test Live: लाबुशेन-वॉर्नर की अच्छी साझेदारी
मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है। इन दोनों की अच्छी बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 40 रन के पार पहुंच गया है।