Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
UPSC NDA 2023: Applications will start soon, know where to get training, in time officers become-safalta
{"_id":"6392f6f19462bc1dc00f36bc","slug":"upsc-nda-2023-applications-will-start-soon-know-where-to-get-training-in-time-officers-become-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPSC NDA 2023 : आवेदन जल्द होंगे शुरू, जानें कहां से मिलती है ट्रेनिंग, कितने समय में बन जाते हैं अधिकारी","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UPSC NDA 2023 : आवेदन जल्द होंगे शुरू, जानें कहां से मिलती है ट्रेनिंग, कितने समय में बन जाते हैं अधिकारी
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Fri, 09 Dec 2022 02:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
NDA/NA I 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से शुरू होने जा रही है। UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। यूपीएससी द्वारा अप्रैल में इस परीक्षा का देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) प्रवेश परीक्षा I 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से शुरू होने जा रही है। UPSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जा सकता है। गौरतलब है कि UPSC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है और यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिये हर बार औसतन 400 अभ्यर्थियों का चयन NDA और NA के लिए किया जाता है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अगर आप भी NDA/NA परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि इसमें सफलता हासिल करने के लिए बेहतर तैयारी करनी कितनी जरूरी है। अभ्यर्थी सफलता के NDA Target Course 2023 : Join Now की मदद से घर पर रहकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होकर NDA में जाने वाले कैडेट्स को पहले 3 साल यहां पढ़ाई और ट्रेनिंग कराई जाती है और फिर आगे तकरीबन एक साल की ट्रेनिंग के लिए उन्हें विंग के अनुसार अलग अलग संस्थानों में भेज दिया जाता है। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक NDA में तीन साल का वक्त पूरा होने के बाद आर्मी विंग के कैडेट्स को आगे की ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री एकादमी, देहरादून और नेवल कैडेट्स को आगे की ट्रेनिंग के लिए भारतीय नौसेना अकादमी भेजा जाता है। जबकि एयर फोर्स (ग्राउंड ड्यूटी - नॉन टेक स्ट्रीम) के कैडेट्स को आगे की ट्रेनिंग के लिए एयर फोर्स एकादमी, हैदराबाद और एयर फोर्स (ग्राउंड ड्यूटी - टेक स्ट्रीम) के कैडेट्स को आगे की ट्रेनिंग के लिए एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज, बेंगलुरु भेज दिया जाता है। वहीं नौसेना अकादमी में जाने वाले अभ्यर्थियों को 4 साल की शैक्षणिक और फिजिकल ट्रेनिंग भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला में दी जाती है।
किस पोस्ट पर मिलेगी नौकरी :
NDA/NA प्रवेश परीक्षा में सफल होकर NDA तथा NA में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद भारतीय सैन्यबलों में अफसरों के पद पर कमीशन दिया जाता है। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी विंग में जाने वाले कैडेट्स को IMA से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन दिया जाता है। वहीं नेवी विंग में जाने वाले कैडेट्स को पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सब - लेफ्टिनेंट के पद पर और एयरफोर्स विंग में जाने वाले कैडेट्स को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कमीशन किया जाता है।
कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय SSC GD, CTET, SSC CHSL समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। सफलता के इन कोर्सेस में आपको दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में घर बैठे परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिलता है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।