UPPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स (पुरुष) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चेहते हैं, वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, और इस भर्ती के लिए अपना आवेदन भी कर सकते हैं।
UPPSC Recruitment 2022: 21 फरवरी तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी किए गए स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, 21 फरवरी, 2022 को निर्धारित की गई है। हालांकि, उम्मीदवारों को 17 फरवरी, 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
UPPSC Recruitment 2022: 558 पर होगी भर्तियां
इस भर्ती के माध्यम से यूपीपीएससी द्वारा कुल 558 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। चयनित उमम्मीदवारों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत नियुक्ति दी जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण उन्हे आवेदन करने में समस्या भी आ सकती है। इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द कर लें।
UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 21 जनवरी, 2022
2. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 21 फरवरी, 2022
3. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 17 फरवरी, 2022
UPPSC Recruitment 2022: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। एससी/एसटी/ और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 40 रुपये हैं। वहीं, दिव्यांगों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। सभी वर्ग के लिए ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपये है।
UPPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें।
5. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
6. पंजीकरण करने के बाद आवेदन पत्र में जरूरी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
8. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
विस्तार
UPPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स (पुरुष) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चेहते हैं, वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, और इस भर्ती के लिए अपना आवेदन भी कर सकते हैं।