लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   SSC GD 2022: This announcement of the commission will increase chances of selection in GD recruitment-safalta

SSC GD 2022 : आयोग की इस घोषणा से बढ़ेगा जीडी भर्ती में सिलेक्शन का चांस, यहां देखें अपडेटेड वैकेंसी

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 30 Nov 2022 06:02 PM IST
सार

SSC GD 2022 कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए आयोग ने एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के बाद एसएससी जीडी 2022 के अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे हैं। आप भी अगरइस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के साथ तैयारी कर अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। 

एसएससी जीडी 2022
एसएससी जीडी 2022 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए एसएससी ने हाल ही में उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी घोषणा की थी। जिसके बाद एसएससी जीडी 2022 भर्ती देखने जा रहे अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल आयोग पहले 24,369 पदों पर एसएससी जीडी के जरिए भर्ती कर रहा था। लेकिन अब इन पदों की संख्या तकरीबन 21 हजार और बढ़ा दी गई है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की रिवाइज्ड कांस्टेबल भर्ती लिस्ट में कहा है कि इस 2022 भर्ती में अब 24 हजार की जगह 45 हजार पदों पर जीडी की भर्ती की जाएगी। जिसमें 40,274 पुरुष, 4835 महिला तथा 175 एनसीबी के पद शामिल होंगे। वैंकेंसी लिस्ट के अनुसार 20,765 बीएसएफ, 5914 सीआईएसएफ और 11169 सीआरपीएफ, 2167 एसएसबी, 1787 आईटीबीपी, 3153 पद एआर के शामिल हैं। इसलिए अगर आप भी इस भर्ती के जरिए सेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम की SSC GD Free E Book : Download Now की मदद ले सकते हैं। 



ये भी पढ़ें 
एसएससी जीडी 2022 सैलरी 
एसएससी जीडी 2022 सिलेबस
एसएससी जीडी 2022 मॉक टेस्ट 
एसएससी जीडी 2022 पिछले प्रश्न पत्र 

क्या बढ़े हुए पदों से कम होगी प्रतिस्पर्धा 

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिनों में जो भर्ती पदों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका एसएससी जीडी परीक्षा की कटऑफ पर असर पड़ेगा। क्योंकि इस वर्ष 40 लाख के आसपास आवेदन एसएससी जीडी भर्ती के लिए आ सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ये निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि 24 हजार की बजाय 45 हजार पदों के हो जाने से अभ्यर्थियों के सिलेक्शन का चांस काफी बढ़ गया है। क्योंकि पदों की संख्या तकरीबन दोगुनी कर दी गई है। 

यहां देंखे एसएससी जीडी भर्ती की वैकेंसी की पूरी डिटेल 

बल का नाम पुरुष पदों की संख्या महिला पदों की संख्या
BSF 17650 3115
CISF 5323 591
SSB 1924 243
ITBP 1519 268
AR 3153 0
SSF 116 38
NCB 175  
CRPF 10589 580
  Total 45284

कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी 

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समयदिल्ली पुलिस, SSC GD, SBI PO समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। सफलता के इन कोर्सेस में आपको दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में घर बैठे परीक्षाओं कीतैयारी करने का मौका मिलता है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें औरसरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;