Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
HPSC MO Recruitment 2023 registration last date extended know how to apply online at hpsc.gov.in
{"_id":"63dd01ed4aeed45c140c04d7","slug":"hpsc-mo-recruitment-2023-registration-last-date-extended-know-how-to-apply-online-at-hpsc-gov-in-2023-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"HPSC MO Recruitment 2023: हरियाणा में स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदन की बढ़ी समय-सीमा, यह है आखिरी तारीख","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
HPSC MO Recruitment 2023: हरियाणा में स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदन की बढ़ी समय-सीमा, यह है आखिरी तारीख
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Fri, 03 Feb 2023 06:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
HPSC MO Vacancy 2023: हरियाणा में चिकित्सा अधिकारी के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे उम्मीदवारों को इसका फायदा मिलेगा।
HPSC MO Recruitment Registration Last Date Extended 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा चिकित्सा अधिकारी के पदों पर की जा रही भर्ती की प्रक्रिया की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से जारी है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया पहले 01 फरवरी 2023 को समाप्त हो रही थी। जिसे आगे बढ़ाकर अब 06 फरवरी 2023 तक कर दिया गया है। इससे उन उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा जो आवेदन करने से रह गए थे।
पदों की संख्या में बढ़ोतरी
पहले आयोग ने कुल 120 रिक्तियों को अधिसूचित किया था। लेकिन अब इन रिक्तियों को बढ़ाकर 167 तक कर दिया गया है। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 के तहत वेतनमान 56,100 रुपये से लेकर 177500 रुपये तक मिल सकता है।
HPSC MO Eligibility पात्रता मापदंड
हरियाणा में निकली चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा एक फरवरी, 2023 को 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
HPSC MO Recruitment ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर विज्ञापन टैब पर जाएं।
विज्ञापन संख्या 1/2023 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन करने के लिए लॉगइन करें।
विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।