Hindi News
›
India News
›
Tharoor reveals FM granted GST exemption on life-saving injection for minor cancer patient on his request
{"_id":"642440b0866ee431560d8c68","slug":"tharoor-reveals-fm-granted-gst-exemption-on-life-saving-injection-for-minor-cancer-patient-on-his-request-2023-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"7 लाख की GST छूट: थरूर की कोशिश और वित्त मंत्री की दरियादिली से बची बच्ची की जान, कांग्रेस नेता ने बताया वाकया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
7 लाख की GST छूट: थरूर की कोशिश और वित्त मंत्री की दरियादिली से बची बच्ची की जान, कांग्रेस नेता ने बताया वाकया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Wed, 29 Mar 2023 07:14 PM IST
शशि थरूर ने कहा कि 'जब भी मुझे अपने जीवन का इतना अधिक समय राजनीति में बिताने के बारे में संदेह होता है, तो कुछ ऐसा होता है और जिससे यह सार्थक हो जाता है।'
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस नेता शशि थरूर।
- फोटो : अमर उजाला
लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच संसद के अंदर और बाहर जुबानी जंग जारी है। इस बीच लोकसभा सांसद शशि थरूर ने बुधवार को प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की है। इस दौरान एक नेक काम के लिए अपने राजनीतिक मतभेदों को भूलकर मदद करने के एक दुर्लभ उदाहरण के बारे में भी उन्होंने बताया।
शशि थरूर ने साझा किया पूरा वाकया
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बताया कि उनसे एक दंपति ने संपर्क किया था। उन्होंने अपनी बच्ची निहारिका के लिए मदद की गुहार लगाई थी। सांसद ने बताया कि बच्ची एक दुर्लभ कैंसर 'हाई-रिस्क न्यूरोब्लास्टोमा' (स्टेज IV) से पीड़ित थी। अपनी स्थिति के बारे में बताते हुए दंपति ने बताया था कि डॉक्टरों ने कहा था कि Dinutuximab Beta (Qarziba) इंजेक्शन ही उनकी बेटी की जान बचा सकता है। बच्ची के माता-पिता ने बताया था कि इस इंजेक्शन की प्रति शीशी की कीमत 10 लाख रुपये है और उसके इम्यूनोथेरेपी सेशल की कुल लागत लगभग 63 लाख रुपये आंकी गई थी। कांग्रेस सांसद ने आगे बताया कि बच्ची के माता-पिता ने किसी तरह इंजेक्शन के लिए जरूरी धन जुटा लिया था। बाद में दवा आयात करने के बाद उनसे जीएसटी के रूप में सात लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया। जिसे वे वहन नहीं कर सकते थे। ऐसे में बिना जीएसटी भुगतान के मुंबई हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने जीवन रक्षक इंजेक्शन को रोक रखा था।
कांग्रेस नेता के मुताबिक, इसके बाद दंपति मदद के लिए उनके पास पहुंचे। सारी बात जानने के बाद उन्होंने 15 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सारी बातों से अवगत कराते हुए 'मानवीय आधार' पर जीएसटी में छूट देने का अनुरोध किया था। हालांकि जब पत्र पर वित्त मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और दंपति ने दोबारा उनसे संपर्क किया तो उन्होंने सीधे फोन करके वित्त मंत्री को स्थिति के बारे में बताया। थरूर ने कहा कि उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि बच्ची का जीवन अब आपके आदेश पर निर्भर करता है, क्योंकि अगर इंजेक्शन कस्टम के पास अटका रहा को जल्दी ही एक्सपायर हो जाएगा। इसके बाद आधे घंटे के भीतर ही वित्त मंत्री की निजी सचिव सरन्या भूटिया ने थरूर को फोन करके जानकारी दी कि उन्होंने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के साथ स्थिति पर चर्चा की है और 26 मार्च को शाम 7 बजे तक जीवन रक्षक इंजेक्शन जारी करने पर जीएसटी से छूट दी गई है।
शशि थरूर ने कहा- धन्यवाद
इस वाकये को बताते हुए कांग्रेस नेता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उनकी निजी सचिव सरन्या और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष विवेक जौहरी का धन्यवाद दिया। शशि थरूर ने कहा कि 'जब भी मुझे अपने जीवन का इतना अधिक समय राजनीति में बिताने के बारे में संदेह होता है, तो कुछ ऐसा होता है और जिससे यह सार्थक हो जाता है। धन्यवाद निर्मला जी, धन्यवाद सरन्या और धन्यवाद विवेक आपने सरकार में, राजनीति में और सबसे बढ़कर मानवता में मेरे विश्वास की फिर से पुष्टि की है। जय हिंद।"
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।