योगी सरकार में यूपी पुलिस जिस तरह से अपराधियों की धरपकड़ के लिए एनकाउंटर पर एनकाउंटर कर रही है उससे सरकार की मंशा तो साफ है। यूपी में अपराध को कम से कम करने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है यही वजह है कि 10 महीने में ये आंकड़ा 1142 पहुंच गया है। देखिए इन एनकाउंटर्स में कितने अपराधी मारे गए और कितने हैं सलाखों के पीछे।