बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ये तूफान 25 नवंबर को तमिलनाडु के मामल्लपुरम और पुडुचेरी के कराईकल तटों को पार करेगा। इस तूफान का नाम 'निवार' रखा गया है। माना जा रहा है कि यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी तबाही मचा सकता है।
6 घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेगी निवार
साइक्लोन निवार बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से चलकर कुड्डलोर से 320 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व, पश्चिम में पुडुचेरी से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 410 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व दूरी पर स्थित है। यह अगले 6 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकती है।
चेन्नई: कल मेट्रो सुबह 7 से रात 10 बजे तक चलेगी
चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर तमिलनाडु में रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है। वहीं चेन्नई मेट्रो की ओर से कहा गया है कि हॉलिडे ट्रेन सेवाओं के साथ मेट्रो ट्रेन सेवा की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। बुधवार को मेट्रो ट्रेन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। हर 10 मिनट पर मेट्रो चलेगी।
बारिश से सड़कें लबालब
चक्रवाती तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में चेन्नई के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
तमिलनाडु में लोकल ट्रेन रहेगी बंद
चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर सरकार ने बुधवार सुबह 10 बजे से लोकल ट्रेन बंद रखने का फैसला लिया है।
भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया कि 25 नवंबर को तटीय और उत्तरी तमिलनाडु के आंतरिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु के उत्तरी जिले सबसे अधिक प्रभावित रह सकते हैं।
निचले इलाके में रहने वाले लोगों को कैंप में जानें को कहा गया
तमिलनाडु के कुड्डलोर के आपदा निगरानी अधिकारी ने बताया कि निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा स्थापित कैंप में जाने को कहा गया है। वहीं ब्लॉक और पंचायत में जोनल टीमों को तैनात किया गया है जो तुफान के बाद सड़कों की सफाई और बिजली के खंभे को सही करेंगे।
तमिलनाडु में छुट्टी घोषित
चक्रवाती तूफान निवार के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को तमिलनाडु में छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं पर रोक नहीं रहेगी।
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने को कहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के दस्तक देने की आशंका को देखते हुए मंगलवार को पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान ‘निवार’ तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में दस्तक दे रहा है। कृपया सुरक्षा संबंधी सभी कदमों का अनुसरण करें।
120 से 145 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटा होगी, जो बढ़कर 145 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है। तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की जा चुकी हैं। वहीं, 18 अन्य टीमों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन टीमों को प्रभावित क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को निकालने में सहायता पहुंचाने समेत राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया जाएगा।
कैबिनेट सचिव ने दिए निर्देश
निवार तूफान को देखते हुए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में किसी की जान नहीं जाने देने और सामान्य स्थिति जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।
पुडुचेरी में धारा 144
निवार चक्रवात के मद्देनजर पूरे पुडुचेरी क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट ने आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लगाने का आदेश दिया। सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल दूध की दुकानें, पेट्रोल स्टेशन और दवा की दुकानों को संचालित करने की अनुमति होगी।
तीन राज्यों में तैनात हुईं एनडीआरएफ की 30 टीमें
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि हमारे पास आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुल 30 टीमें हैं। हमारे पास पुडुचेरी और तमिलनाडु में संयुक्त रूप से 9 टीमें हैं। एक एनडीआरएफ बटालियन अराकोनम में है और दूसरी विजयवाड़ा में है।
मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने चक्रवात निवार के मद्देनजर तटीय इलाकों में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, सभी विभाग हाई-अलर्ट पर हैं और बिजली, पानी आदि को बहाल करने के लिए समन्वय में काम किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं कि किसी को जीवन का कोई नुकसान न हो।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ये तूफान 25 नवंबर को तमिलनाडु के मामल्लपुरम और पुडुचेरी के कराईकल तटों को पार करेगा। इस तूफान का नाम 'निवार' रखा गया है। माना जा रहा है कि यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी तबाही मचा सकता है।
विज्ञापन
6 घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेगी निवार
साइक्लोन निवार बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से चलकर कुड्डलोर से 320 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व, पश्चिम में पुडुचेरी से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 410 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व दूरी पर स्थित है। यह अगले 6 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकती है।
चेन्नई: कल मेट्रो सुबह 7 से रात 10 बजे तक चलेगी
चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर तमिलनाडु में रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है। वहीं चेन्नई मेट्रो की ओर से कहा गया है कि हॉलिडे ट्रेन सेवाओं के साथ मेट्रो ट्रेन सेवा की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। बुधवार को मेट्रो ट्रेन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। हर 10 मिनट पर मेट्रो चलेगी।
बारिश से सड़कें लबालब
चक्रवाती तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में चेन्नई के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
तमिलनाडु में लोकल ट्रेन रहेगी बंद
चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर सरकार ने बुधवार सुबह 10 बजे से लोकल ट्रेन बंद रखने का फैसला लिया है।
भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया कि 25 नवंबर को तटीय और उत्तरी तमिलनाडु के आंतरिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु के उत्तरी जिले सबसे अधिक प्रभावित रह सकते हैं।
निचले इलाके में रहने वाले लोगों को कैंप में जानें को कहा गया
तमिलनाडु के कुड्डलोर के आपदा निगरानी अधिकारी ने बताया कि निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा स्थापित कैंप में जाने को कहा गया है। वहीं ब्लॉक और पंचायत में जोनल टीमों को तैनात किया गया है जो तुफान के बाद सड़कों की सफाई और बिजली के खंभे को सही करेंगे।
तमिलनाडु में छुट्टी घोषित
चक्रवाती तूफान निवार के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को तमिलनाडु में छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं पर रोक नहीं रहेगी।
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने को कहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के दस्तक देने की आशंका को देखते हुए मंगलवार को पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान ‘निवार’ तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में दस्तक दे रहा है। कृपया सुरक्षा संबंधी सभी कदमों का अनुसरण करें।
120 से 145 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटा होगी, जो बढ़कर 145 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है। तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
#NivarCyclone is very likely to cross Tamil Nadu and Puducherry coasts between Karaikal and Mamallapuram around Puducherry during 25th November 2020 evening as a severe cyclonic storm with a wind speed of 100-110 kmph gusting to 120 kmph: India Meteorological Department (IMD)
एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की जा चुकी हैं। वहीं, 18 अन्य टीमों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन टीमों को प्रभावित क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को निकालने में सहायता पहुंचाने समेत राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया जाएगा।
कैबिनेट सचिव ने दिए निर्देश
निवार तूफान को देखते हुए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में किसी की जान नहीं जाने देने और सामान्य स्थिति जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।
पुडुचेरी में धारा 144
निवार चक्रवात के मद्देनजर पूरे पुडुचेरी क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट ने आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लगाने का आदेश दिया। सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल दूध की दुकानें, पेट्रोल स्टेशन और दवा की दुकानों को संचालित करने की अनुमति होगी।
तीन राज्यों में तैनात हुईं एनडीआरएफ की 30 टीमें
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि हमारे पास आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुल 30 टीमें हैं। हमारे पास पुडुचेरी और तमिलनाडु में संयुक्त रूप से 9 टीमें हैं। एक एनडीआरएफ बटालियन अराकोनम में है और दूसरी विजयवाड़ा में है।
We have a total of 30 teams committed across Andhra Pradesh, Tamil Nadu & Puducherry. We have 9 teams in Puducherry & Tamil Nadu combined. One NDRF battalion is at Arakkonam & another is at Vijayawada: SN Pradhan, DG, National Disaster Response Force (NDRF) #NivarCyclonepic.twitter.com/ZBSYhAY9ZN
मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने चक्रवात निवार के मद्देनजर तटीय इलाकों में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, सभी विभाग हाई-अलर्ट पर हैं और बिजली, पानी आदि को बहाल करने के लिए समन्वय में काम किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं कि किसी को जीवन का कोई नुकसान न हो।
Puducherry: CM V Narayanasamy reviews preparations in coastal areas as UT braces for #CycloneNivar
"All departments are on high-alert & will work in close coordination for restoring electricity, water etc. We're working overtime to ensure that there's no loss of life," he said. pic.twitter.com/XVVGBx4Svr
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।