Hindi News
›
India News
›
New york airport X ray discovers cat trapped inside bag
{"_id":"63828fb040dfd543792d6e56","slug":"new-york-airport-x-ray-discovers-cat-trapped-inside-bag","type":"story","status":"publish","title_hn":"New york: एयरपोर्ट की एक्स-रे मशीन से पता चला बैग में बैठी थी बिल्ली, देखकर अधिकारी रह गए हैरान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
New york: एयरपोर्ट की एक्स-रे मशीन से पता चला बैग में बैठी थी बिल्ली, देखकर अधिकारी रह गए हैरान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 27 Nov 2022 03:44 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बैग में बिल्ली को देखकर अधिकारियों को यकीन नहीं हुआ कि वो जिंदा है। अगर इस बिल्ली की फोटो इस मशीन में नहीं आती तो फिर इसकी जान बचा पाना मुश्किल होता।
दुनिया के किसी भी देश के एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रहती है, सुरक्षा घेरे को तोड़ना काफी मुश्किल होता है। वहीं हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के एक हवाई अड्डे पर एक अजीबोगरीब घटना हो गई। दरअसल, हुआ ये कि एक पैसेंजर के बैग में बिल्ली पैक हो गई। जब वह बैग एयरपोर्ट पर एक्सरे मशीन से गुजरा तो पता चला एक जीवित बिल्ली बैग के अंदर घुसी हुई थी।
इसके बाद बैग के मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि बिल्ली गलती से उसमें घुस गई, उसने ध्यान दिया नहीं और बिल्ली उसी पैक हो गई। मशीन की वजह से एक बिल्ली की जान बच गई। ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन एक अधिकारियों ने कहा कि एक्सरे मशीन के पास मोजूद कर्मचारी ने एक अजीब से छवि देखी, जिसके बाद बैग को खोला गया, जैसे ही बैग खोला तो उसमें से बिल्ली निकलकर भागी।
बैग में बिल्ली को देखकर अधिकारियों को यकीन नहीं हुआ कि वो जिंदा है। अगर इस बिल्ली की फोटो इस मशीन में नहीं आती तो फिर इसकी जान बचा पाना मुश्किल होता। डेल्टा एयर लाइन्स के ग्राहक को एयरपोर्ट अधिकारियों के बुलाने पर आना पड़ा और उसने टीएसए को बताया कि यह उसकी बिल्ली नहीं थी, और यह किसी और की थी। यह चुपचाप बैग में घुस गई।
ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) ने ट्विटर पर बिल्ली से जुड़ी कई तस्वीरें पोस्ट कीं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि बिल्ली के कारण यात्री की उड़ान छूट गई थी लेकिन अगले ही दिन यात्री ने फिर से टिकट बुक की।
We’re letting the cat out of the bag on a hiss-toric find. This CATch had our baggage screening officers @JFKairport saying, “Come on meow”! Feline like you have travel questions reach out to our furiends @AskTSA. They’re available every day, from 8 a.m. – 6 p.m. (ET). pic.twitter.com/LpIkLbAgzC
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।