Hindi News
›
India News
›
Morbi Bridge collapse Deposited 50 per cent of Interim Compensation to Victims Oreva Group Tells Gujarat HC
{"_id":"6421d47571683dfd0d091015","slug":"morbi-bridge-collapse-deposited-50-per-cent-of-interim-compensation-to-victims-oreva-group-tells-gujarat-hc-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोरबी पुल त्रासदी: 'पीड़ितों को अंतरिम मुआवजे का 50 फीसदी किया जमा', ओरेवा समूह ने गुजरात हाईकोर्ट को बताया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मोरबी पुल त्रासदी: 'पीड़ितों को अंतरिम मुआवजे का 50 फीसदी किया जमा', ओरेवा समूह ने गुजरात हाईकोर्ट को बताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 27 Mar 2023 11:08 PM IST
ओरेवा ग्रुप (अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड) मोरबी में मच्छू नदी पर बने ब्रिटिश कालीन पुल के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार था। यह पुल पिछले साल 30 अक्तूबर को ढह गया था। इसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी।
मोरबी पुल हादसा
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
ओरेवा समूह ने मोरबी केबल पुल दुर्घटना के पीड़ितों के लिए 14 मार्च को अंतरिम मुआवजे की राशि का 50 फीसदी जमा कर दिया है। बाकी का भुगतान 11 अप्रैल या उससे पहले किया जाएगा। यह जानकारी कंपनी ने गुजरात हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एजे देसाई और न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव की खंडपीठ को सोमवार को दी।
ओरेवा ग्रुप (अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड) मोरबी में मच्छू नदी पर बने ब्रिटिश कालीन पुल के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार था। यह पुल पिछले साल 30 अक्तूबर को ढह गया था। इसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हाईकोर्ट त्रासदी पर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रहा है। अदालत ने सोमवार को समूह के हलफनामे को रिकॉर्ड में लिया और कंपनी को शेष राशि जमा करने के लिए समय दे दिया। मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।
135 लोगों की गई थी जान
गौरतलब है कि मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बना पुलिस बीते साल तीस अक्तूबर को ढह गया था। इस हादसे में 135 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 56 अन्य घायल हो गए थे। अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) ने पिछले साल त्रासदी के बाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान अंतरिम मुआवजे का आश्वासन दिया था।
10 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
मोरबी पुलिस पहले ही ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल सहित दस आरोपियों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 336 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य), 337 (चोट पहुंचाना) और और 338 के तहत गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि मोरबी नगर पालिका ने सामान्य बोर्ड की मंजूरी के बिना ओरेवा ग्रुप (अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड) को पुल के रखरखाव और संचालन का ठेका दिया था। कंपनी ने मार्च 2022 में पुल को नवीनीकरण के लिए बंद कर दिया था और 26 अक्टूबर को बिना अनुमति और जांच के इसे खोल दिया था। जांच में एसआईटी ने पुल की मरम्मत, रखरखाव और संचालन में कई खामियां पाई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।